Sunday, March 17, 2019

क्रमोन्नति वेतनमान एवं विज्ञान सहायक के पदोन्नति के सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद द्वारा सौपा जायेगा ज्ञापन

बालोद-जिला प्रवक्ता प्रवीण पांडेय ने जानकारी दिया है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ बालोद की  जिला स्तरीय बैठक गंगा मैय्या प्रांगण में जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जिसमें क्रमोन्नत वेतनमान पर विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि 10 अगस्त 2009 के वित्त विभाग छ.ग. शासन व 7 मार्च 2019 के स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार समस्त सहायक  शिक्षक,शिक्षक,व्याख्याता एल बी संवर्ग को 10 वर्ष की सेवा के पश्चात क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्राप्त करने का अधिकार है।अतः इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को बुधवार 20 मार्च को ज्ञापन सौंपकर मांग से अवगत कराया जावेगा। जुलाई 18 में संविलयन हुए एल बी संवर्ग को संविलियन आदेश की कॉपी उपलब्ध कराने तथा वर्तमान में संविलियन पश्चात  विज्ञान सहायक एल बी बने सहायक शिक्षक पंचायत को मूल पद सहायक शिक्षक एल बी पर संविलियन करते हुए पूर्व के विज्ञान सहायक एल बी के पदों पर किया गया संविलियन को संशोधित करने का मांग किया जावेगा।क्योंकि राजपत्र में विज्ञान सहायक की नियमावली में विज्ञान सहायकों की पदोन्नति अस्पष्ट है।उन्हें शिक्षक के पदों पर पदोन्नति करने का उल्लेख नहीं किया गया है।संघ ने शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के लंबित समस्त एरियस राशि शीघ्र प्रदान करने का भी मांग करने का निर्णय लिया है एवं समस्त शिक्षक साथियों से क्रमोन्नति के लिए सामूहिक आवेदन करने का निर्णय लिया गया है जो कि
संकुल के शालाओं के लिए संघ द्वारा आवेदन की प्रति पहुँचा दी गयी है। अतः ब्लॉक एवं संकुल के पदाधिकारियों से संपर्क कर आवेदन पत्र पर अपना हस्ताक्षर करने का आह्वान किया गया है।उसी प्रकार लंबित एरियस के लिए भी आवेदन व्यक्तिगत रूप से बीईओ एवं जनपद पंचायत में शाला से पूर्ण अवकाश पश्चात जमा करने का आह्वान किया गया है।बैठक में जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,उपाध्यक्ष बेनेश्वर साहू,जिला संयोजक शत्रुघन सिन्हा,उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन,सचिव चंद्रजीत यादव,प्रवक्ता प्रवीण पांडेय,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, कार्यकारणी सदस्य  किशोर डहरे, देवेंद्र साहू ने कहा है की नवीन शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जाय व 3500 अनुकम्पा पीड़ित परिजनों के लिए योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग छ.ग.सरकार से किया है।प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा ने आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग मे करने,क्रमोन्नति वेतनमान/समयमान वेतनमान वित्त विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय स्तर के अधिकारियो से मुलाकात कर मांग पत्र सौपेंगे।

No comments:

Post a Comment