नवीन शिक्षाकर्मी संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा, प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिजनारायण मिश्रा, प्रदेश सचिव गिरीश साहू,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,प्रदेश पदाधिकारी अजय कड़व,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,राजेश शुक्ला ने बयान जारी कर राज्य शासन द्वारा नियमित शिक्षक भर्ती के पहले पंचायत/नगरीय प्रशासन विभाग मे कार्यरत शिक्षको का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है।महिला प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटाव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने कहा है की शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन के पहले यदि नियमित शिक्षको की भर्ती शासन द्वारा किया जाता है तो ये पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के साथ भारी अन्याय होगा।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की 2011 से 2017 तक नियुक्त पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक जो लगतार 8,7,6,5,4,3,2 व1 वर्ष पंचायत/नगरीय निकाय मे सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक नया भर्ती हुए शिक्षक से स्कूल शिक्षा विभाग मे जूनियर होंगे व वेतन मे भी भारी अंतर रहेगा जिससे पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक पुनः विसंगति का शिकार होंगे,नियमित शिक्षक भर्ती के पहले पंचायत/न.नि.शिक्षक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन कर पंचायत/न.नि. शिक्षक संवर्ग के साथ न्याय करना चाहिए अगर राज्य शासन शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का संविलियन किये बगैर नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करते है तो प्रदेश के संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग माननीय न्यायालय के शरण लेने बाध्य होंगे।


No comments:
Post a Comment