नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है कि कुछ शिक्षक पंचायत संवर्ग संविलियन को लेकर अभी भी संशय व चिंता की स्थिति में है,जोकि वाजिब भी है ,क्योंकि सामने शिक्षा विभाग की नयी भर्ती का प्रकरण भी अटका हुआ है । अगर नयी भर्ती की प्रकिया शुरू हो गयी तो हमारे ऐसे शिक्षक बंधु जिनका सेवाकाल 6 से 7 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनके साथ घोर अन्याय होगा ,,जो किसी भी हालात में हमें मंजूर नही है , जरूरत पड़ी तो हमारा संघ उचित रणनीति के तहत सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए संविलियन से वंचित वर्ग के साथ पहले की तरह ही खड़े होंगें । नवीन शिक्षक संघ छ. ग.प्रदेश का एकमात्र संगठन है जो शुरुआत समय से ही वर्ष बंधन मुक्त संविलियन के हितायती रहें है , और समय-समय पर आठ वर्ष के बंधन को समाप्त करवाने प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर,ज्ञापन सौंपकर व सोशल मिडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन तक आठ वर्ष के बंधन को समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को प्रमुखता से रखते आ रहे है जिसका नतीजा ये रहा कि हम कांग्रेस के घोषणा - पत्र में इस मॉग को शामिल करवाने में सफल रहें हैं और अभी भी नयी भर्ती के पूर्व 2 वर्ष की सेवावधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन की मांग को शासन तक पहुंचा रहे है,उमा जाटव ने आगे कहा कि आप सबको मैं आश्वस्त करना चाहती हूँ कि वर्तमान में देश / राज्य में कोरोनाकाल के चलते राज्य शासन से संविलियन का आदेश जारी होने में थोड़ा विलंब अवश्य हो रहा है ,लेकिन घोषणा- पत्र में किए गए वादे के मुताबिक संविलियन से वंचित सबका संविलियन 1 जुलाई की स्थिति में निश्चित होना ही है ।
इसी परिप्रेक्ष्य में 14 जुलाई की कैबिनेट बैठक हम सबके लिए मंगलकारी होकर सबके चेहरे पर सावन की हरियाली लेकर आए ,ऐसी अपेक्षा हम राज्य शासन से करते हैं । वर्तमान सरकार पर विश्वास है कि वो अपने वादे पर कायम रहकर वादा को क्रियान्वित भी करेगी ।
----------------------------------------------
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि आज होने वाले राज्य मन्त्रिमण्डल की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी व मन्त्रिण्डल के अन्य सदस्यों द्वारा पूर्व में लिए गए दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2020 से करने का निर्णय कोरोना संकट के कारण विलंब हो रहा है इस अवरोध को हटाकर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन 1 जुलाई 2020 से जल्दी पूर्ण करने का निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment