रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने 15 जुलाई को राज्यमंत्री मंडल के बैठक के बाद लिए गए निर्णय 1 नवम्बर से दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन पर बयान जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव के समय शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय संवर्ग से संविलियन व वेतन विसंगति में सुधार करने का वादा कॉंग्रेस पार्टी ने किया था,सत्ता में कॉंग्रेस पार्टी के आने के बाद नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग व शिक्षक एलबी संवर्ग से किये गए चुनावी वायदों को पूर्ण करने की मांग किया उस समय माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ठ कहा गया कि पहला वर्ष किसानों के लिए है और दूसरा वर्ष कर्मचारियों के लिए रहेगा जिसका हम सबने बड़े ही धैर्य से प्रतीक्षा करते रहे समय-समय पर शासन -प्रशासन का ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से ध्यानाकर्षण नवीन शिक्षक संघ द्वारा कराते रहे जिसका असर भी हुआ और विधानसभा बजट सत्र के दौरान दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का 1 जुलाई 2020 से शिक्षा विभाग में संविलियन करने का घोषणा विधान सभा के अंदर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गया,माननीय मुख्यमंत्री के इस घोषणा से नवीन शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग ने सरकार के उस निर्णय का स्वागत करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया था और सबको बस इंतजार था 1 जुलाई 2020 के लेकिन पूरे विश्व मे फैले महामारी कोरोना वाइरस के कारण देश-प्रदेश के आर्थिक गतिविधियां लॉक-डाउन के कारण रुक गया था जिसके कारण जुलाई में संविलियन नही हो पाया जिस पर नवीन शिक्षक संघ द्वारा जल्दी राजपत्र प्रकाशन कर संविलियन आदेश जारी करने की मांग को शासन-प्रशासन तक ज्ञापन व सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया था जिसके बाद राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षक पंचायत/
नगरीय निकाय संवर्ग को आश्वस्त किया था कि किसी भी शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के साथ अन्याय नही होगा और आर्थिक गतिविधियां चालू होने के बाद संविलियन प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा,माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वाशन के बाद प्रदेश के सभी शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग विश्वास के साथ बड़े ही धैर्य का परिचय देते हुए अपने संविलियन शिक्षा विभाग में होने का इंतजार कर रहे थे,लेकिन 15 जुलाई को राज्य सरकार कैबिनेट बैठक में 1 जुलाई 2020 के स्थान पर 1 नवम्बर 2020 से शिक्षा विभाग में संविलियन के निर्णय से शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय संवर्ग में खुशी के स्थान पर निराशा व्याप्त हो गया,इस सम्बंध में दो वर्ष से अधिक अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत /नगरीय निकाय संवर्ग उमेश सोनी,अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन,तीरथ मार्कण्डेय सहित अन्य शिक्षक पंचायत संवर्ग ने राज्य मन्त्रिमण्डल के जुलाई के स्थान पर नवम्बर से संविलियन के निर्णय पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने राज्य सरकार पर पूरा विश्वास किया था और पूरी धैर्यता के साथ प्रतीक्षा कर रहे थे कि कोरोना संकट के बाद सरकार जब भी निर्णय लेंगे तो जुलाई 2020 से ही संविलियन का निर्णय लिया जायेगा लेकिन अब फिर चार माह का लंबा इंतजार
और ये इंतजार कब समाप्त होगा हम इस सम्बंध में कुछ नही कह सकते,।
--------------------------------------------------------
नवीन शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से अपील किया है कि राज्य मंत्रिमंडल के द्वारा 15 जुलाई को लिए गए निर्णय 1 जुलाई के स्थान पर 1 नवम्बर 2020 से शिक्षक पंचायत /नगरीय संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में करने पर पुनर्विचार कर विधानसभा भवन के अंदर बजट सत्र के दौरान किये गए घोषणा के अनुसार 1 जुलाई 2020 से ही संविलियन करने का जल्दी राजपत्र प्रकाशित कर संविलियन का निर्देश सम्बन्धित विभाग को जारी किया जाय जिससे शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का विश्वास कायम रहे।
No comments:
Post a Comment