रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा पासी मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में नवीन शिक्षक संघ का ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुआ,ऑनलाइन बैठक में नवीन शिक्षक संघ के लगभग 18 पदाधिकारियो की उपस्थिति रही,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के ऑनलाइन बैठक में शिक्षक हित मे विभिन्न मुद्दों पर सभी पदाधिकारियो ने एक -एक कर अपनी सुझाव को रखकर शिक्षक हित मे महत्वपूर्ण निर्णय लिया,नवीन शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि अन्य संघो के लम्बी मांग सूची के जैसे अनेक मांग के स्थान पर शासन-प्रशासन तक मांग पत्र छोटे स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा जिससे शिक्षक हित मे शासन को निर्णय लेने पर मजबूर किया जा सके,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने शिक्षाकर्मी पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक एलबी. संवर्ग में संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण कर वेतन भुगतान करने व आठ वर्ष बन्धन को समाप्त कर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत के संविलियन के लिए जल्दी ही राजपत्र प्रकाशन कर संविलियन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रतिवर्ष का वार्षिक वेतन वृद्धि निर्धारण कर वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से माननीय मुख्यमंत्री,समस्त मंत्री,विधायक,सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,शिक्षा,पंचायत,नगरीय निकाय व सम्बन्धित मंत्रालय स्तर के उच्चाधिकारियों तक चरणबद्ध तरीके से दो सूत्रीय मांग को रखकर सरकार से चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा कर शिक्षको के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता रखकर न्याय आंदोलन का आगाज 25 अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग से नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के निर्णायक संघर्ष में सहयोग देकर नवीन शिक्षक संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील किया है,ऑनलाइन बैठक में विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कडव,ब्रिज नारायण मिश्रा,बलविंदर कौर,गंगा पासी,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अमीन बंजारे,संजीव मानिकपुरी, हरिकांत अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment