नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला ने कहा है दो वर्ष पूर्व जब तत्कालीन सरकार के मन्त्रिमण्डल द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन का निर्णय लिया उसके बाद नवीन शिक्षक(शिक्षाकर्मी) संघ ने तत्कालीन राज्य सरकार के निर्णय के तुरंत आठ वर्ष के बन्धन समाप्त,वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने आंदोलन का आगाज किया उसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के गृह जिला राजनांदगांव में धरना प्रदर्शन के बाद सुदूर वनांचल कांकेर में 7 अगस्त 2018 के धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति आप सब शिक्षक साथियो को प्रेषित है -आज 7 अगस्त 2018 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के जिला कांकेर में नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों द्वारा वेतन विसंगति,वर्ष बंधन की समाप्ति,दिवंगत परिवार वालो को अनुकम्पा नियुक्ति,क्रमोन्नति की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के गृह संभाग में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टरेट का घेराव किया गया,इसी प्रकार विगत दिनों मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में भी धरना प्रदर्शन कर घेराव किया गया,और आगामी 9 अगस्त के दिन रायपुर के बूढ़ातालाब में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षाकर्मी, सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,रसोइया स्वीपर नर्स 108 कर्मचारी सभी परेशान हैं क्योकि ये मूलरूप से छत्तीसगढ़िया है इसीलिये इनको कम वेतन दिया जा रहा है अधिकारी ,नेता लोग सब बाहर से है उनको ज्यादा वेतन मिल रहा है ।
अब तो छत्तीसगढ़िया लोगो को जागना ही होगा।।
जागो छत्तीसगढ़िया जागो ।
7 अगस्त 2018 की यादें---
जब सभी शिक्षाकर्मी संघ के चुप थे उस समय संघर्ष का बिगुल फुंक कर शिक्षक(शिक्षाकर्मी) संघ ने आठ वर्ष का बन्धन समाप्त करने,वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर मांग को प्रमुखता से रखा था।
No comments:
Post a Comment