Thursday, August 6, 2020

मंच या सामुदायिक भवन में एकत्रित कर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने से अच्छा है 31 अगस्त के बाद स्कूलो में पढ़ाई पर विचार किया जाय- विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राजनांदगांव ब्लॉक के माध्यमिक शाला इरइकला स्कूल के बच्चो को गांव के मंच में संकुल समन्वयक द्वारा पढ़ाई संचालन करने के समाचार के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पचास से  अधिक लगभग साठ की संख्या में विद्यार्थियों को एक साथ दो भागों में बैठाकर संकुल समन्वयक,शिक्षा अधिकारियों द्वारा पढ़ाई कराने से कोरोना का खतरा नही है तो स्कूलो में एक कक्षा के सीमित बच्चो को चार से पांच समूह में अलग-अलग 5 से 8 की संख्या में चार से पांच कक्ष या स्कूल प्रांगण में शासन के सभी दिशा निर्देश का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने में कोरोना का खतरा कैसे रहेगा,अगर ऐसे ही भीड़ में मंच व सामुदायिक भवनों में बच्चो को पढ़ाना है तो इससे अच्छा स्कूल से बेहतर जगह क्या हो सकता है,अभी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में संकुल समन्वयक और शिक्षाधिकारी ने भीड़ में क्लास लेकर बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है,अगर कोरोना संक्रमण किसी बच्चो को होता है तो जिम्मेदार कौन होगा,संकुल समन्वयक व बीईओ के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य करने के कारण बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ व शासन के दिशा निर्देश की अवहेलना करने के कारण जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर दोनों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी व पंचायत मंत्री जी से 31 अगस्त के बाद कोरोना संक्रमण के दर में कमी आने पर सितम्बर माह में शासन के द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक कक्षा के विद्यार्थियों को एक दिन स्कूलो में बुलाकर फिर अगले दिन अन्य एक कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलो में ही पढ़ाई करवाने पर विचार करने की अपील की है जिससे विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके।

No comments:

Post a Comment