Sunday, December 27, 2020

निम्न से उच्च पद का लाभ मिल सकता है तो पूर्व सेवा के आधार पर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज का लाभ क्यो नही-विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा की राज्य शासन द्वारा शिक्षक संवर्ग के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है,नवीन शिक्षक संघ द्वारा लगातार वर्ष बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पँचायत संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा था,नवीन शिक्षक संघ की मांग  नवम्बर 2020 से शेष बचे शिक्षक संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के साथ पूर्ण हो गया लेकिन इसके बाद भी शासन का भेदभाव शिक्षक संवर्ग के साथ जारी रहा,शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग का नवम्बर 2020 से  संविलियन आदेश जारी होने के बाद बिना वरिष्ठता निर्धारण किये दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग व आठ वर्ष पूर्ण कर नवम्बर 2020 में संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग का एक समान वेतन निर्धारण किया गया साथ ही 2018, 2019 व 2020 में आठ वर्ष पूर्ण करने के बाद संविलियन प्राप्त करने वाले शिक्षक संवर्ग को दो वर्ष बाद प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज का लाभ भी नही दिया गया,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सवाल उठाया कि जब सहायक शिक्षक पँचायत पद से इस्तीफा देकर शिक्षक पंचायत या व्याख्याता पँचायत पद पर नई भर्ती से नियुक्त होने के बाद प्रथम नियुक्ति तिथि से आठ वर्ष का गणना कर पूर्व सेवा अवधि का लाभ प्रदान कर निम्न से उच्च पद पर पुनरीक्षित वेतन का लाभ दिया जा सकता है तो लगातार आठ वर्ष बिना किसी नई भर्ती में शामिल हुए विभाग में सेवा दे रहे शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि का लाभ प्रदान कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ क्यो नही दिया जा रहा है। एक ही राज्य में निम्न से उच्च पद का वेतन निर्धारण पूर्व सेवा की गणना कर किया गया वही शासन के द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण करने के पश्चात संविलियन करने के निर्णय के बाद प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि से वरिष्ठता का निर्धारण कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ क्यो नही दिया जा रहा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से निवेदन किया है कि जिस प्रकार निम्न से उच्च पद प्राप्त शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि का लाभ देकर उच्च पद के वेतन का निर्धारण किया गया ठीक उसी प्रकार आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग के संविलियन के निर्णय के बाद आठ वर्ष बाद संविलियन प्राप्त शिक्षक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज का लाभ प्रदान कर शिक्षक संवर्ग के साथ न्याय  किया जाए।नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है कि दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से मुख्यमंत्री जी,सचिव/संचालक व जिलाशिक्षाधिकारी के नाम से 30 दिसम्बर 2020 को मांग पत्र सौपकर शिक्षक संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को  सरकार व शासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा।

Sunday, December 20, 2020

आठ वर्ष के पश्चात संविलियन प्राप्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान किया जाय-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा में एलान के बाद नवम्बर 2020 में दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग को शिक्षक एल.बी.संवर्ग में संविलियन करने के बाद आठ वर्ष पूर्ण कर शिक्षक एल.बी.संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना का लाभ प्रदान कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान किया जाय,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि वेटेज का लाभ 2013 में शिक्षको के समतुल्य वेतनमान शिक्षक पँचायत संवर्ग को प्रदान किया गया था फिर उसी प्राप्त वेतन के आधार पर 2018 में शिक्षक पँचायत संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग पर संविलियन किया गया,नवम्बर में दो वर्ष से आठ वर्ष तक संविलियन प्राप्त शिक्षक पँचायत संवर्ग को समान वेतनमान में वेतन प्रदान कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठता का भी ध्यान नही रखा जा रहा,नवीन शिक्षक संघ द्वारा  लगातार शासन के समक्ष वेटेज की मांग को रखा जा रहा है लेकिन शासन में बैठे उच्चाधिकारियों द्वारा नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को अनदेखी किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक एल.बी.संवर्ग में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है,शासन द्वारा लगातार शिक्षक एल.बी.संवर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है,वेटज लाभ नही देने के कारण शिक्षक एल.बी.संवर्ग को बहुत ही आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,वेटज देने के लिए शासन द्वारा जल्दी ही निर्णय नही लेने पर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ आंदोलन करने बाध्य होगा इसी प्रक्रिया के तहत 30 दिसम्बर को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सभी जिलों से वेटेज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक व जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

Saturday, December 19, 2020

वेटज व समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात वेतन निर्धारण की मांग को लेकर 30 दिसम्बर को सभी जिलों में सौपा जाएगा ज्ञापन



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक शनिवार को दोपहर 2.15 बजे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें ऑनलाइन बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने राज्य सरकार द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पश्चात शिक्षक पँचायत संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग में नवम्बर में  संविलियन करने के बाद दो वर्ष के बाद प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ नही देने पर आक्रोश व्यक्त किया प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने दो वर्ष पश्चात प्रति वर्ष एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की निर्धारण करने  की मांग को लेकर पुनः मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक व सभी जिला शिक्षाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान न्याय योजना,गौधन न्याय योजना की तरह ही शिक्षक न्याय योजना लागू कर चुनाव पूर्व जनघोषणा-पत्र के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से दिए गए वचन को पूरा करने का आग्रह किया,उमा जाटव,ब्रिज नारायण मिश्रा,हरिकांत अग्निहोत्री,गिरीश साहू,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अभिनय शर्मा,अजय कडव,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,रोशन मंसुरे,महेंद्र देवांगन,नरेश गुप्ता,अमित नामदेव,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,छन्नूलाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश,अमीन बंजारे,सतीश टण्डन,चन्द्रशेखर रात्रे,नरेश चौहान,रवि देशमुख सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मांग पर राज्य शासन द्वारा जल्दी ही निर्णय नही लेने की स्थिति में जनवरी माह से नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आंदोलन प्रारम्भ कर शिक्षक संवर्ग के हित मे संघर्ष किया जाएगा

Wednesday, December 16, 2020

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिमंडल को बधाई, किसान न्याय योजना की तरह शिक्षक न्याय योजना लागू कर शिक्षक हित मे निर्णय ले सरकार- विकास सिंह राजपूत



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि दो वर्षों के अंतर्गत राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,किसानों के कर्जा माफी,घरेलू बिजली बिल आधा करने सहित अनेक जन उपयोगी निर्णय लेकर कोरोना संकट के समय छत्तीसगढ़ राज्य के आम जन को राहत प्रदान किया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्रिमंडल से अपेक्षा की है कि जिस तरह घरेलू बिजली बिल आधा,किसानों की कर्ज माफी किया गया,गोधन न्याय योजना लागू कर गोबर खरीदी व किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपये प्रदान कर जनघोषणा पत्र के अनुरूप किये गए वादों को पूर्ण कर रहे है ठीक उसी तरह शिक्षक न्याय योजना लागू कर  पँचायत विभाग से शिक्षा विभाग में    संविलियन हुए समस्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग का पूर्व-सेवा अवधि के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा-गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण व दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि जोड़कर  वेटज लाभ प्रदान कर चुनाव पूर्व प्रदेश के शिक्षको से जनघोषणा-पत्र के माध्यम से किये गए वेतन विसंगति दूर करने के वचन को पूर्ण किया जाए।प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,नंदिनी देशमुख,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा पासी,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव ने कहा है कि राज्य सरकार का दो वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण मंत्रिमंडल को  बधाई देते हुए कहा की नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार सम्पूर्ण संविलियन की मांग को सरकार के समक्ष रखते आ रहे थे जिस पर पूर्व सरकार ने कोई निर्णय नही लिया लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किये गए वादा के अनुरूप नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण मांग पर निर्णय लेकर वर्ष बन्धन के भेदभाव को दूर करने का साहसिक निर्णय लिया,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,हरिकांत अग्निहोत्री,संतोष द्विवेदी,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,सतीश टण्डन,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,महेंद्र देवांगन,रवि देशमुख,संगीता बैस,संजय डोंगरे सहित अन्य जिला पदाधिकारियो ने कहा है इन दो वर्षों में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा कर्मचारी हित मे कोई महत्वपूर्ण निर्णय नही लिया गया है महंगाई भत्ता,वार्षिक वेतनवृद्धि सहित वेतन विसंगति पर अभी तक से कोई निर्णय नही लेने से राज्य के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है राज्य सरकार को जल्दी ही महंगाई भत्ता,वार्षिक वेतनवृद्धि,वेतन विसंगति पर जल्दी निर्णय लेना चाहिये जिससे प्रदेश के शिक्षको व कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता न पकड़ना पड़े,19 दिसम्बर को नवीन शिक्षक संघ के ऑनलाइन बैठक में शिक्षक व कर्मचारी हित मे संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा कर वेतन विसंगति,वेटज,महंगाई भत्ता,वार्षिक वेतन वृद्धि व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा योजना बनाकर संघर्ष प्रारम्भ करने की रणनीति बनाया जाएगा।

Monday, December 14, 2020

विकास सिंह राजपूत बने अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के सयुंक्त-सचिव


रायपुर-अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की प्रदेश की राजधानी रायपुर के सप्रे-शाला में 28 संगठनों के प्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाने संरक्षक चंद्रिका सिंह व संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में महापंचायत हुआ जिसमें सैकड़ो प्रतिनिधियों की उपस्थिति में  अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की नई कार्यकारणी का अनुमोदन किया गया,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की नई कार्यकारणी में शिक्षक पँचायत संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेतृत्वकर्ता नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत को सयुंक्त सचिव बनाया गया है,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के नई कार्यकारणी इस प्रका


र है :-

चंद्रिका सिंह-सरंक्षक,अनिल शुक्ला-संयोजक,राकेश साहू -सह सयोंजक,ओपी शर्मा-महाससचिव,कमलेश सिंह राजपूत-कोषाध्यक्ष,रोहित तिवारी व रामायण सूर्यवंशी-सचिव,संजय तिवारी-प्रवक्ता,जितेंद्र सिंह,केदार जैन व विकास सिंह राजपूत-सयुंक्त सचिव,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन में शामिल 28 घटक संगठन के प्रांत-अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे साथ ही कार्यकारणी व अन्य पदाधिकारियो की नियुक्ति का अधिकार प्रदेश सयोंजक अनिल शुक्ला को दिया गया है