रायपुर-अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की प्रदेश की राजधानी रायपुर के सप्रे-शाला में 28 संगठनों के प्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष की रणनीति बनाने संरक्षक चंद्रिका सिंह व संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में महापंचायत हुआ जिसमें सैकड़ो प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की नई कार्यकारणी का अनुमोदन किया गया,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की नई कार्यकारणी में शिक्षक पँचायत संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेतृत्वकर्ता नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत को सयुंक्त सचिव बनाया गया है,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के नई कार्यकारणी इस प्रका
र है :-
चंद्रिका सिंह-सरंक्षक,अनिल शुक्ला-संयोजक,राकेश साहू -सह सयोंजक,ओपी शर्मा-महाससचिव,कमलेश सिंह राजपूत-कोषाध्यक्ष,रोहित तिवारी व रामायण सूर्यवंशी-सचिव,संजय तिवारी-प्रवक्ता,जितेंद्र सिंह,केदार जैन व विकास सिंह राजपूत-सयुंक्त सचिव,अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन में शामिल 28 घटक संगठन के प्रांत-अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे साथ ही कार्यकारणी व अन्य पदाधिकारियो की नियुक्ति का अधिकार प्रदेश सयोंजक अनिल शुक्ला को दिया गया है

No comments:
Post a Comment