Saturday, December 19, 2020

वेटज व समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात वेतन निर्धारण की मांग को लेकर 30 दिसम्बर को सभी जिलों में सौपा जाएगा ज्ञापन



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक शनिवार को दोपहर 2.15 बजे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें ऑनलाइन बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियो ने राज्य सरकार द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पश्चात शिक्षक पँचायत संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग में नवम्बर में  संविलियन करने के बाद दो वर्ष के बाद प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ नही देने पर आक्रोश व्यक्त किया प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने दो वर्ष पश्चात प्रति वर्ष एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की निर्धारण करने  की मांग को लेकर पुनः मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक व सभी जिला शिक्षाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान न्याय योजना,गौधन न्याय योजना की तरह ही शिक्षक न्याय योजना लागू कर चुनाव पूर्व जनघोषणा-पत्र के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से दिए गए वचन को पूरा करने का आग्रह किया,उमा जाटव,ब्रिज नारायण मिश्रा,हरिकांत अग्निहोत्री,गिरीश साहू,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अभिनय शर्मा,अजय कडव,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,रोशन मंसुरे,महेंद्र देवांगन,नरेश गुप्ता,अमित नामदेव,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,छन्नूलाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश,अमीन बंजारे,सतीश टण्डन,चन्द्रशेखर रात्रे,नरेश चौहान,रवि देशमुख सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मांग पर राज्य शासन द्वारा जल्दी ही निर्णय नही लेने की स्थिति में जनवरी माह से नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आंदोलन प्रारम्भ कर शिक्षक संवर्ग के हित मे संघर्ष किया जाएगा

No comments:

Post a Comment