Sunday, December 20, 2020

आठ वर्ष के पश्चात संविलियन प्राप्त शिक्षक एल.बी.संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान किया जाय-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा में एलान के बाद नवम्बर 2020 में दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग को शिक्षक एल.बी.संवर्ग में संविलियन करने के बाद आठ वर्ष पूर्ण कर शिक्षक एल.बी.संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना का लाभ प्रदान कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान किया जाय,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि वेटेज का लाभ 2013 में शिक्षको के समतुल्य वेतनमान शिक्षक पँचायत संवर्ग को प्रदान किया गया था फिर उसी प्राप्त वेतन के आधार पर 2018 में शिक्षक पँचायत संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग पर संविलियन किया गया,नवम्बर में दो वर्ष से आठ वर्ष तक संविलियन प्राप्त शिक्षक पँचायत संवर्ग को समान वेतनमान में वेतन प्रदान कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वरिष्ठता का भी ध्यान नही रखा जा रहा,नवीन शिक्षक संघ द्वारा  लगातार शासन के समक्ष वेटेज की मांग को रखा जा रहा है लेकिन शासन में बैठे उच्चाधिकारियों द्वारा नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को अनदेखी किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक एल.बी.संवर्ग में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है,शासन द्वारा लगातार शिक्षक एल.बी.संवर्ग के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है,वेटज लाभ नही देने के कारण शिक्षक एल.बी.संवर्ग को बहुत ही आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,वेटज देने के लिए शासन द्वारा जल्दी ही निर्णय नही लेने पर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ आंदोलन करने बाध्य होगा इसी प्रक्रिया के तहत 30 दिसम्बर को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सभी जिलों से वेटेज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक व जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

No comments:

Post a Comment