रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू व अजय कड़व ने कहा है कि संविलियन से पहले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन राज्य सरकार के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति नही देने के कारण दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो गए है स्थिति यहां तक पहुंच गया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के पत्नी व आश्रित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति में कोई निर्णय नही होने पर आर्थिक म व मानसिक परेशानी के कारण राज्य सरकार से आत्मदाह करने की अनुमति मांग रहे है।
नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रकाशचंद कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,अमित नामदेव व हरिकांत अग्निहोत्री ने आगे बताया है कि 2010 से शिक्षा अधिकार नियम लागू होने के बाद सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण 2011 से 2018 तक शिक्षक पंचायत संवर्ग के निधन होने के बाद दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण होने के अभाव में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अपने सास-ससुर व बच्चों के भरण-पोषण के लिए भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
नवीन शिक्षक संघ जिला प्रमुख अभिनव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,अमिन बंजारे,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मला पांडेय,दिलेश्वर महाबे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना व सुमनलता यादव ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड के नियम को शिथिल कर सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक (शिक्षाकर्मी) संघ द्वारा होली व दीपावली जैसे बड़े पर्व के समय भी धरना करने के बाद भी शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में आज तक कोई निर्णय नही लेना बहुत ही दुर्भाग्य जनक है ।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्य शासन से निवेदन किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड. उत्तीर्ण करने नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक के पद पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजनों को कोरोना संक्रमण के दौर में दर-दर के ठोकर खाने,आर्थिक व मानसिक परेशानी बचाया जाय।

No comments:
Post a Comment