Wednesday, June 16, 2021

शिक्षको सहित कर्मचारियों के लिए निराशाजनक रहा सरकार के ढाई साल-विकास सिंह राजपूत


रायपुर- 17 जून 2021 को कॉंग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो जाने पर सरकार के कर्मचारियों के प्रति व्यवहार पर चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि चुनावी जनघोषणा पत्र के अवलोकन के बाद प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने कॉंग्रेस पार्टी के सत्ता पर बैठने से कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की आस पाल के रखा था और ये आस उस समय और मजबूत हुआ जब नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य कर्मचारी संघो ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के पश्चात मुलाकात कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा उस मुख्यमंत्री जी ने नवीन शिक्षक संघ सहित सभी कर्मचारी संगठन को विश्वास दिलाया था कि पहला वर्ष किसानों के कर्ज माफी,2500 रुपये में धान खरीदी,हाफ बिजली जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इसलिए आने वाला दूसरा वर्ष शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों के लिए बेहतर निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा,दूसरे वर्ष के बजट सत्र के दौरान नवीन शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण मांग दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व पिछले महीने  कोरोना काल मे निधन हुए कर्मचारियों के आश्रित परिजन को तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के बंधन को 31 मई 2022 तक शिकथिल  करने के निर्णय  लिया जिसका नवीन शिक्षक संघ द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया गया इस दो निर्णय के अलावा शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर नही करना,शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि की गणना नही कर पदोन्नति व क्रमोन्नति से वंचित करना, दिवंगत पंचायत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति नही,केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता नही दिया गया,पुरानी पेंशन लागू करने के सम्बंध में मौन धारण कर लेना,अनियमित कर्मचारियों को नियमित नही किया गया,लिपिक,नर्स,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानितन,विद्यमितान सहित अन्य कर्मचारियों की मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया,इन सब परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार का ढाई वर्ष निराशाजनक रहा अब देखने वाली बात है कि क्या सत्ताधारी दल द्वारा शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से जनघोषणा पत्र के माध्यम से किये गए चुनावी वादे को पूर्ण करते है कि नही क्या प्रदेश के शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी आने वाले ढाई वर्ष में खुशी या अपने आप को ठगा सा महसूस करते है ।

No comments:

Post a Comment