Wednesday, June 9, 2021

खुला स्थानांतरण नीति व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग के सचिव बी.प्रकाश ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने डिप्टी कलेक्टर दुर्ग व उप-आयुक्त सम्भाग कार्यालय आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर विगत तीन से चार वर्षो से अनुकम्पा नियुक्ति के आस में जिला व जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु समस्त जिला/जनपद पंचायत को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है ।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अब इतने निराश हो चुके है कि अब शासन से आत्मदाह व इच्छामृत्यु की भी मांग करने लगे है राज्य शासन को जल्दी ही दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर राहत प्रदान करना चाहिये वही दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष जांजगीर अनुभव तिवारी ने ट्विटर व फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विगत दस वर्षों से अपने परिवार व गृहजिले से सैकड़ो किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के खुला स्थानांतरण पर राज्य सरकार को जल्दी निर्णय लेने का आग्रह किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि स्थानांतरण में रोक लगे होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा टुकड़े-टुकड़े में समन्वय के नाम से प्रशासनिक व ऐच्छिक स्थानांतरण की सूची लगातार जारी किया जा रहा है जो कहीं न कहीं संदेह के दायरे में है इसलिए राज्य शासन व शिक्षा विभाग को पूरी पारदर्शिता के साथ साथ स्थानांतरण में लगे रोक को हटाकर खुली स्थानांतरण नीति लागू कर अपने परिवार से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षको का स्थानांतरण किया जाना चाहिये।

No comments:

Post a Comment