Tuesday, August 3, 2021

अनुकम्पा की मांग को लेकर स्कूलो में तालाबंदी पर सहमत व फांसी लगाकर महिलाओं ने मांगी अनुकम्पा नियुक्ति

 रायपुर-दिवंगत शिक्षक पंचायत के आश्रित परिजनों द्वारा लगातार 13 वे दिन अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रायपुर के बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अपने मांगो को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधानसभा घेराव,रैली,कैंडल मार्च,हवन,सड़क पर झाड़ू लगाने के बाद अब सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार से नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग राज्यमंत्रिमण्डल से किया है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के आंदोलन पानी व बरसात के दौर में भी लगातार जारी है,अनुकम्पा पीड़ित संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे व सचिव भारती सोनवानी ने सभी शिक्षक संगठन से एक दिन अनुकम्पा पीड़ित के समर्थन में स्कूलो में तालाबंदी की अपील किया है,वर्चुअल बैठक में नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,सयुंक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार जैन,शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व महा फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश पाल शामिल हुए बैठक में शामिल सभी प्रदेश अध्यक्ष ने एक स्वर में अनुकम्पा पीड़ित संघ के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए आने वाले समय मे प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों से संवाद स्थापित कर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के स्कूलो में तालाबंदी करने पर सहमति जताई है।


No comments:

Post a Comment