रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य हरिशंकर साहू व अमित यदु ने जानकारी दिया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के द्वारा दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ का गठन कर अपने हक व अधिकार के लिए 21 जुलाई 2021लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है उसी आंदोलन के दौरान 6 अगस्त 2021 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकम्पा संघ द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने का आह्वान किया था जिसमे सभी शिक्षक संघ से अपील कर मुख्यमंत्री निवास घेरने में सहयोग मांगा गया था उसी परिपेक्ष्य में अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,सचिव नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर व नवीन शिक्षक संघ के सचिव गिरीश साहू ,उपाध्यक्ष सतीस टण्डन व टेमन साहू ने रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने निकले श्याम टॉकीज के पास अनुकम्पा संघ के रैली को रोक दिया गया जिससे पुलिसबल व रैली में शामिल सभी आंदोलनकारियों के मध्य झूमा झटकी हुआ,
प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उमा जाटव,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर व गंगा शरण पासी ने सरकार व छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी अपील करते हुए नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की निवेदन किया है वही प्रदेश सचिव गिरीश साहू,उपाध्यक्ष सतीस टण्डन,टेमन साहू,हरिशंकर साहू व अमित यदु ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ प्रारम्भ से ही अनुकम्पा नियुक्ति के संघर्ष में लगातार आश्रित परिजन के साथ खड़े हुए है जब -जब अनुकम्पा पीड़ित परिवार ने आंदोलन किया तब-तब नवीन शिक्षक संघ ने सहयोग किया है,
प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत किसी भी संघ का विरोध या विरोध में टिप्पणी नही करता लेकिन आज एक तथाकथित अपने आप को सहायक शिक्षक के हितैसी 109000 संख्या की गिनती करने वाले संगठन की पोल खुल गया जिस प्रकार से अपने मांगो में लगातार परिवर्तन कर कभी वेतन विसंगति,कभी पेंशन,कभी क्रमोन्नति ,कभी वेटेज तो कभी डीए की मांग कर कई मांगो को एक साथ रखते है और दो बार अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा करने के बाद सकारात्मक चर्चा की आड़ में आंदोलन से भागकर हम जैसे सहायक शिक्षको को धोखा देने वाले तथाकथित संगठन ने पहले हम सब सहायक शिक्षको को अनिश्चित कालीन आंदोलन के नाम पर धोखा दिए आज तक 109000 शिक्षको के वेतन विसंगति दूर कराने की बात छोड़ो एक छोटा सा कार्य भी नही करवा पाये ऐसे असफल संगठन की धोखा देने की आदत को जारी रखते हुए इस तथाकथित संगठन ने एलान किया था कि 6 अगस्त को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 109000 की संख्या में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर अनुकम्प नियुक्ति की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे लेकिन जब हम आंदोलन स्थल पर पहुचे तब ये मुख्यमंत्री निवास घेरने के एलान करने वाले गायब नजर आये,हमने सोचा 109000 बड़ी संख्या है आने में देर हो जाता है इसलिए पूरी तैयारी के साथ 2 बजे आएंगे लेकिन धोखा देने की आदत जो है लेकिन बिना हिम्मत हारे हम सब रैली निकाल कर अपने अनुकम्पा पीड़ित बहनों व भाइयो के साथ पूरी हिम्मत के साथ मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले व मुख्यमंत्री निवास घेरने पूरी ताकत लगाए लेकिन पुलिस बल के सामने हमे विवश होकर सड़क पर बैठना पड़ा,
नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के उपाध्यक्ष सतीस टण्डन ने भी कहा कि मैं एक सहायक शिक्षक हूं और नवीन शिक्षक संघ के सहायक शिक्षक के हित मे जारी संघर्ष में पूर्ण रूप से साथ मे हूँ लेकिन 6 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव का एलान कर तथाकथित 109000 के संघ के धोखा से आहत भी हूं नवीन शिक्षक संघ हर परिस्थिति में अनुकम्पा पीड़ित बहनों व भाइयो के साथ खड़े हुए है और आने वाले समय मे सभी शिक्षक हितैसी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्यों के साथ मिलकर अनुकम्पा पीड़ित परिजन के संघर्ष में साथ देंगे,सभी शिक्षक संगठन अनुकम्पा पीड़ित परिजन के साथ है,


No comments:
Post a Comment