Wednesday, August 11, 2021

सोशल मीडिया में चला अभियान,डीईओ कबीरधाम पर बच्चो के जीवन को खतरे में डालने के लिए पद से हटाने की मांग,सहयोग के लिए शिक्षक साथियो का आभार

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ व प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के आह्वान पर हजारो शिक्षको ने फेसबुक व ट्वीटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कबीरधाम डीईओ के ऊपर बिना मास्क पहने स्कूलो के  निरीक्षण कर  छोटे-छोटे विद्यार्थियों के पास जाकर संवाद कर कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में विद्यार्थियों के जीवन को संकट में डालने व कोविड-19 गाईड लाईन के पालन नही करने के कारण कबीरधाम डीईओ का तीन वार्षिक वेतनवृद्धि रोककर पद से हटाने की मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी,स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी व गृहमंत्री जी से किया है।

 नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कबीरधाम डीईओ द्वारा लगातार स्कूलो का निरीक्षण कर बिना मास्क पहने स्कूलो के छोटे-छोटे बच्चों व शिक्षको के नजदीक जाकर संवाद करते हुए व कुछ पूछते हुए स्वयं डीईओ द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया था जो कि कही न कही डीईओ कबीरधाम की घोर लापरवाही को उजागर करता है और ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार डीईओ कबीरधाम पर राज्य सरकार को  महामारी एक्ट के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाईड लाईन के पालन नही करने व बच्चों के जीवन को संकट में डालने के कारण जल्दी ही स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीईओ कबीरधाम के ऊपर कार्यवाही की मांग पर संघ का सहयोग करने के लिए सभी शिक्षक साथियो का आभार व्यक्त किया है।





No comments:

Post a Comment