रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना व मनोज चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू द्वारा नव पदस्थ संचालक लोक शिक्षण छ. ग.शासन श्री सुनील जैन जी से मुलाकात कर वर्तमान मे जारी पदोन्नति प्रक्रिया में पदोन्नत होने वाले शिक्षको को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना देने, पहले व्याख्याता से प्राचार्य फिर शिक्षक से प्रधान पाठक मिडिल व व्याख्याता फिर सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक फिर अंत मे शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने,पदोन्नति में वन टाइम रिलेक्सेसन की तरह ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने,शिक्षाकर्मी वर्ग तीन में नियुक्त व सहायक शिक्षक विज्ञान में संविलियन होने वालों को शिक्षक के पदों पर पदोन्नत करने,पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिक्षक व व्याख्याता के पदों पर नया भर्ती करने एवं स्थानांतरण में रोक होने के बाद भी समन्वय के नाम से लगातार स्थान्तरण विभाग द्वारा किया जा रहा इसलिए स्थानांतरण में रोक हटाकर स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से अपने घर परिवार से दूर शिक्षक संवर्ग को स्थान्तरण का लाभ देने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने जल्दी ही संभाग व जिला से शिक्षक/प्रधान पाठक मिडिल व शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची व्याख्यता पदोन्नति के लिए मंगवाया जाएगा साथ 31 तारीख को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले बैठक में काउंसलिंग,पदोन्नति के बाद नया भर्ती,सहायक शिक्षक विज्ञान के पदोन्नति सहित नवीन शिक्षक संघ के मांग पर चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक श्री सुनील जैन से जल्दी ही सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने की अपील किया जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने सहमति जताई है
Thursday, January 27, 2022
पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति, काउंसलिंग,व्याख्याता का पहले पदोन्नति सहित 6 सूत्रीय मांगों लेकर मिले संचालक लोक शिक्षण से नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना व मनोज चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू द्वारा नव पदस्थ संचालक लोक शिक्षण छ. ग.शासन श्री सुनील जैन जी से मुलाकात कर वर्तमान मे जारी पदोन्नति प्रक्रिया में पदोन्नत होने वाले शिक्षको को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना देने, पहले व्याख्याता से प्राचार्य फिर शिक्षक से प्रधान पाठक मिडिल व व्याख्याता फिर सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक फिर अंत मे शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने,पदोन्नति में वन टाइम रिलेक्सेसन की तरह ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने,शिक्षाकर्मी वर्ग तीन में नियुक्त व सहायक शिक्षक विज्ञान में संविलियन होने वालों को शिक्षक के पदों पर पदोन्नत करने,पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिक्षक व व्याख्याता के पदों पर नया भर्ती करने एवं स्थानांतरण में रोक होने के बाद भी समन्वय के नाम से लगातार स्थान्तरण विभाग द्वारा किया जा रहा इसलिए स्थानांतरण में रोक हटाकर स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से अपने घर परिवार से दूर शिक्षक संवर्ग को स्थान्तरण का लाभ देने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने जल्दी ही संभाग व जिला से शिक्षक/प्रधान पाठक मिडिल व शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची व्याख्यता पदोन्नति के लिए मंगवाया जाएगा साथ 31 तारीख को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले बैठक में काउंसलिंग,पदोन्नति के बाद नया भर्ती,सहायक शिक्षक विज्ञान के पदोन्नति सहित नवीन शिक्षक संघ के मांग पर चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक श्री सुनील जैन से जल्दी ही सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने की अपील किया जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने सहमति जताई है
Wednesday, January 26, 2022
चार प्रतिशत नही पुरानी पेंशन योजना लागू करे व लंबित महंगाई भत्ता जल्दी ही दिया जाय-नवीन शिक्षक संघ
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना, गिरीश साहू ,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाश चन्द्र कांगे,बलविंदर कौर,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,गंगाशरण पासी,नंदिनी देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने जगदलपुर में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत कार्यरत शासकीय कर्मचारियो के शासकीय अंशदान में 10 प्रतिशत के स्थान पर 14 प्रतिशत जमा करने व पांच दिनों के कार्यावधि का एलान किया है जो कही न कही शासकीय कर्मचारियो को पुरानी पेंशन योजना व महंगाई भत्ता से ध्यान भटकाने का प्रयास है,
ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,रोशन मंसूरे ने बताया है कि नवीन पेंशन योजना 2004 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियो के लिए अभिशाप है वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे एनपीएस धारी कर्मचारियो को 500 से 1000 रुपये ही पेंशन के रूप में भुगतान हो रहा है और कुछ दिनों पहले एक खबर हैरान करने वाला रहा कि एक रिटायर्ड शिक्षिका को एक रुपये भी पेंशनक भुगतान नही हो रहा है ऐसे में नवीन पेंशन योजना में शामिल शासकीय कर्मचारियो को रिटायर्ड होने के बाद भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा इसलिए प्रदेश के सरकारी कर्मचारी रिटायर होने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना न करे इसलिए पुरानी पेंशन योजना छत्तीसगढ़ सरकार को जल्दी ही देने के सम्बन्ध में निर्णय लेना चाहिए जिससे रिटायर होने वाले एनपीएस धारी सरकारी कर्मचारी चैन के साथ बुढ़ापे में अपना जीवन यापन चला सके
नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार चार प्रतिशत नवीन पेंशन योजना में कार्यरत कर्मचारियों के अंशदान बढ़ाने के बजाय नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर जल्दी ही पुरानी पेंशन योजना लागू कर एव लंबित 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को जल्दी ही प्रदान करने का निर्णय लिया जाय,
Sunday, January 23, 2022
नया भर्ती से पहले हो पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण ,सरकारी स्कूलों में शिक्षको की व्यवस्था पर्याप्त होने से पढ़ाई व्यवस्था में होगा व्यापक सुधार
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,मनोज चंद्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चंद कांगे ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी व विभागीय अधिकारियों से अपील किया है कि प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शाला में पांच कक्षा के लिए पांच शिक्षक व माध्यमिक शालाओं में बच्चो दर्ज संख्या व प्रति विषय के अनुसार पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था किया जाय क्योकि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होने से पढ़ाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा,
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों आगे कहा कि अभी वर्तमान जो पदोन्नति प्रक्रिया जारी है ऐसे में शिक्षको की रिक्त पदों की पूर्ति पदोन्नति के माध्यम से किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक कार्यरत शिक्षको को पदोन्नति का अवसर मिल सके।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों से सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग बने कर्मचारियो को पदोन्नति का अवसर नही मिल पाया लेकिन भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी रहा इसलिए अब शासन को नया भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग को लाभ मिल सके,
विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नया भर्ती के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को नवीन शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है और जनवरी के अंतिम सप्ताह में वेतन विसंगति दूर करने व नया भर्ती के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित विभागीय अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा।