Friday, January 14, 2022

पदोन्नति के पहले वेटेज व पूर्व सेवा अवधि की गणना साथ ही पदोन्नति के बाद ही सीधी भर्ती करने की मांग को लेकर सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग से नवीन शिक्षक संघ ने किया मुलाकात

दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व सचिव गिरीश साहू ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग से मुलाकात कर अभी वर्तमान में जारी शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति करने के पहले प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान प्रदान करने व पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही सीधी भर्ती करने की मांग को प्रमुखता के साथ रखा गया ,जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव  मानिकपुरी सचिव बी.प्रकाश व मनोज जोशी ने कहा कि दिसम्बर 2020 व जनवरी 2021 में पूर्व में भी नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा वेटेज व पूर्व सेवा अवधि की गणना करने की मांग को लेकर विभागीय प्रमुख सचिव/सचिव छत्तीसगढ़ शासन, दुर्ग, रायपुर,सरगुजा व बस्तर संभाग में ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन शासन द्वारा आज तक कोई निर्णय नही लिया गया जिसके कारण  आज भी शिक्षक एलबी संवर्ग की वेतन में  विसंगति बना हुआ है,महेश ठाकरे,दिलीप देशमुख,विनोद ठाकुर,धनेश नेताम,पुरुषोत्तम परतेती,तेजराम साहू, गजेंद्र यादव ने आगे कहा की वेतन में जो विसंगति है उसे पहले दूर करने के बाद पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न करना चाहिए जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को न्याय मिल सके।

No comments:

Post a Comment