रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,मनोज चंद्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चंद कांगे ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी व विभागीय अधिकारियों से अपील किया है कि प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शाला में पांच कक्षा के लिए पांच शिक्षक व माध्यमिक शालाओं में बच्चो दर्ज संख्या व प्रति विषय के अनुसार पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था किया जाय क्योकि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होने से पढ़ाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा,
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों आगे कहा कि अभी वर्तमान जो पदोन्नति प्रक्रिया जारी है ऐसे में शिक्षको की रिक्त पदों की पूर्ति पदोन्नति के माध्यम से किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक कार्यरत शिक्षको को पदोन्नति का अवसर मिल सके।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों से सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग बने कर्मचारियो को पदोन्नति का अवसर नही मिल पाया लेकिन भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी रहा इसलिए अब शासन को नया भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग को लाभ मिल सके,
विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नया भर्ती के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को नवीन शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है और जनवरी के अंतिम सप्ताह में वेतन विसंगति दूर करने व नया भर्ती के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित विभागीय अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
No comments:
Post a Comment