Thursday, January 27, 2022

पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति, काउंसलिंग,व्याख्याता का पहले पदोन्नति सहित 6 सूत्रीय मांगों लेकर मिले संचालक लोक शिक्षण से नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता ज्योति सक्सेना व मनोज चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू द्वारा नव पदस्थ संचालक लोक शिक्षण छ. ग.शासन श्री सुनील जैन जी से मुलाकात कर वर्तमान मे जारी पदोन्नति प्रक्रिया में पदोन्नत होने वाले शिक्षको को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना देने, पहले व्याख्याता से प्राचार्य फिर शिक्षक से प्रधान पाठक मिडिल व व्याख्याता फिर सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक फिर अंत मे शिक्षक के पद पर पदोन्नति देने,पदोन्नति में वन टाइम रिलेक्सेसन की तरह ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने,शिक्षाकर्मी वर्ग तीन में नियुक्त व सहायक शिक्षक विज्ञान में संविलियन होने वालों को शिक्षक के पदों पर पदोन्नत करने,पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शिक्षक व व्याख्याता के पदों पर नया भर्ती करने एवं स्थानांतरण में रोक होने के बाद भी समन्वय के नाम से लगातार स्थान्तरण विभाग द्वारा किया जा रहा  इसलिए स्थानांतरण में रोक हटाकर स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से अपने घर परिवार से दूर शिक्षक संवर्ग को स्थान्तरण का लाभ देने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने जल्दी ही संभाग व जिला से शिक्षक/प्रधान पाठक मिडिल व शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची  व्याख्यता पदोन्नति के लिए मंगवाया जाएगा साथ 31 तारीख को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले बैठक में काउंसलिंग,पदोन्नति के बाद नया भर्ती,सहायक शिक्षक विज्ञान के पदोन्नति सहित नवीन शिक्षक संघ के मांग पर चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक श्री सुनील जैन से जल्दी ही सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर  शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा करने की अपील किया जिस पर संचालक श्री सुनील जैन जी ने सहमति जताई है

No comments:

Post a Comment