Sunday, April 24, 2022

जीपीएफ सिस्टम जनरेट हो या न हो प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को समय पर वेतन का हो भुगतान-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करने की  घोषणा व राज्य शासन के द्वारा अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत 10% कटौती को बंद कर राज्य कर्मचारियो के वेतन से 12% जीपीएफ कटौती करने का निर्देश जारी करने के बाद अभी तक कोषालय के  सॉफ्टवेयर में  एनपीएस के स्थान पर जीपीएफ खाता का अपटेड नही होने से अप्रैल माह के वेतन में देरी होने का सम्भावना जताया जा रहा है जिस पर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि एनपीएस  स्थान पर जीपीएफ कटौती हेतु साफ्टवेयर अपडेट हुआ हो या न हुआ हो लेकिन प्रदेश के लाखों कर्मचारियो को जो पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आने वाले है सभी को अप्रैल माह का वेतन समय पर भुगतान किया जाना चाहिए,वित्त विभाग द्वारा जल्दी ही दिशा-निर्देश जारी कर प्रदेश के राज्य कर्मचारियो को समय पर वेतन भुगतान हो जाये इस बाबत व्यवस्था बनाना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि लगातार सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महँगाई राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियो को केंद्र सरकार के कर्मचारियो से 17% महंगाई भत्ता कम देना ऊपर से वेतन भुगतान में देरी होने से राज्य कर्मचारियो को भारी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए किसी भी हालत में राज्य कर्मचारियो को अप्रैल माह का वेतन निर्धारित समय मे भुगतान किया जाय।

No comments:

Post a Comment