Monday, April 25, 2022

अप्रैल माह का वेतन निर्धारित समय पर मिल सकता है कोषालय अधिकारी से हुआ चर्चा-संजीव मानिकपुरी



दुर्ग- माननीय मुख्यमंत्री छ. ग.शासन भूपेश बघेल जी के बजट सत्र-के दौरान विधानसभा में नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियो के लिए लागू करने के एलान के बाद राज्य शासन द्वारा अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत कटौती बंद करने व समस्त  शासकीय कर्मचारियो के जीपीएफ खाता खोलने के निर्देश के बाद वेतन से  12 प्रतिशत जीपीएफ कटौती हेतु साफ्टवेयर को अपटेड करने के कारण अप्रैल माह में वेतन भुगतान में विलंब होने के जानकारी के बाद नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा कड़ा बयान जारी कर जीपीएफ सिस्टम जनरेट हो या न हो प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को समय पर वेतन भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा द्वारा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में सम्पर्क कर वेतन भुगतान की स्थिति पर जानकारी लिया गया जिस पर बीईओ कार्यालय के वेतन प्रभारी लिपिक द्वारा उच्च कार्यालय से वेतन बिल जनरेट नही करने की बात कही इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने वस्तुस्थिति से प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत को अवगत कराया चर्चा के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी को जिला कोषालय अधिकारी से सम्पर्क कर अप्रैल माह का वेतन निर्धारित समय - सीमा के अंतर्गत भुगतान करने की मांग किया गया जिस पर जिला कोषालय अधिकारी जी द्वारा जानकारी दिया गया कि राज्य स्तर पर जीपीएफ कटौती हेतु साफ्टवेयर अपटेड करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है और विश्वास जताते हुए कहा कि दो से तीन दिन के अंतर्गत साफ्टवेयर जीपीएफ कटौती हेतु अपटेड कर लिया जाएगा जिससे प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को वेतन से 12 प्रतिशत जीपीएफ राशि की कटौती कर अप्रैल माह का वेतन निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत भुगतान मिल सकता है।

जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,पाटन जगेश्वर चन्द्राकर दुर्ग दिलीप देशमुख ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा समय -सीमा में वेतन का भुगतान सभी कर्मचारियो को हो लगातार प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment