Sunday, September 25, 2022
Friday, September 23, 2022
वेतन पुनरीक्षण 1973 के अनुसार पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन दिया गया तो अब क्यों नहीं - - विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत। ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्व मे 1963 मे जनपद पंचायत के अधीन स्थानीय निकाय मे कार्यरत शिक्षकों का संविलियन कर पूर्व मे किये गए सेवा को निरंतर मानते हुए वेतन का निर्धारण किया गया था जिसकी पुष्टि म. प्र. शासन शिक्षा विभाग क्र. एफ 7/74/ ए - 1/बीस दिनांक 13/09/1974 के जारी आदेश म. प्र. वेतन पुनरीक्षण नियम 1973 मे के अनुसार स्थानीय निकाय से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षकों के पूर्व सेवा अवधि मे किये गये 9 वर्षो को निरंतर मानते हुए वेटेज का लाभ देकर वेतन का निर्धारण किया गया था तो अब 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर वेतन व पेंशन का निर्धारण क्यों नहीं किया जा रहा है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चंद कांगे,चन्द्र शेखर रात्रे,राजेश शुक्ला,सतीश टंडन,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा व ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा कि पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन निर्धारण व पेंशन कि माँग को लेकर 16 सितंबर को नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे छ. ग. शासन मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग व सचिव वित्त,शिक्षा व सामान्य प्रशाासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर करने कि माँग को प्रमुखता से रखा,महिला प्रकोष्ठ के गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,संगीता बैस,सुमन लता यादव, तुलेश ठाकुर, तेश्वरि साहू,कल्पना राजपूत,ज्योति जुगनार ने शासन से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार 1963 मे स्थानीय निकाय से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षकों का पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन निर्धारण किया गया था ठीक उसी तरह 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग मे संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को भी पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन एवं पेंशन का निर्धारण कर पूर्व सेवा अवधि मे किये गए स्थानीय निकाय के कार्य को निरंतर मानना चाहिए, संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,अमीन बंजारे,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री ,देवकांत सिन्हा,रोशन मंसूरे, अनुभव तिवारी ने कहा कि 1963 कि तरह हि पूर्व सेवा अवधि कि गणना नहीं करने पर शिक्षक एलबी संवर्ग एक बड़े संघर्ष करने के लिए तैयार है और आगाज 16 सितंबर को सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित कमेटी के अनिर्णीत आदेश कि प्रति जलाकर कर दिया गया है जल्दी सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग एवं संगठन को एकजुट कर आगे एक निर्णायक संघर्ष कि ओर कदम बढ़ाया जाएगा जिससे 2012 व 2017 के इतिहास को दोहरा सकते है सभी पदाधिकारियों ने शासन को आगाह किया है कि जल्दी हि पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन का निर्धारण के वेतन मे व्याप्त विसंगति को दूर कर दे नहीं तो प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग अपने हक व अधिकार के लिए स्कूल छोडकर सड़क कि संघर्ष कर आंदोलन करने बाध्य होगा।
Wednesday, September 21, 2022
पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतनमान व पेंशन को लेकर बड़े संघर्ष के लिए किया जा रहा है तैयारी
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने जानकारी दिया है कि सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत तीनो शिक्षक संगठनों ने पूर्ण एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सिमित संख्या मे वेतन विसंगति दूर करने हेतु कमेटी के गठन पश्चात् एक साल बाद भी निर्णय नहीं आने पर रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर नारेबाजी कर आदेश कि होली जलाया गया,होली जलाने के पश्चात् वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा व विकास सिंह राजपूत मंत्रालय नया रायपुर पहुंचकर मुख्य सचिव,वित्त सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ,सचिव सामान्य प्रशासन से मुलाक़ात कर पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानकर वेतनमान व पेंशन का निर्धारण करने हेतु कई दस्तावेज सौपकर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन मे 2013 से हुए वेतन विसंगति को दूर करने कि माँग प्रमुखता से रखा,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शासन के प्रमुख अधिकारियो के बातों से स्पष्ट है कि बिना किसी बड़े आंदोलन के वेतन विसंगति व पेंशन पर कोई निर्णय ले विकास सिंह राजपूत,संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे ने आगे कहा कि वेतन विसंगति कि माँग पटरी से उतर गया है और इसी कारण वर्ग वाद का जहर घोलने वाले तथाकथित संघ द्वारा लगातार सकारात्मक चर्चा के आड़ मे लाखों सहायक शिक्षकों के साथ धोखा किया गया और धोखे का पहला सबूत शासन से चर्चा के लिए डेलिगेशन मे जाने वाले कई पदाधिकारी पदोन्नति ले लिए व आज तथाकथित संघ के कई पदाधिकारी पदोन्नति के लिए मंत्रालय व हाईकोर्ट के चक्कर लगा रहे है संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने सीधा सा सवाल पूछ्ते हुए कहा है कि जब वेतन विसंगति होने से प्रतिमाह 15000 नुकसान बताकर अन्य संगठनों को लगातार कोसते हुए वर्ग वाद के जहर घोलने वाले तथाकथित संगठन अब पदोन्नति मे होने वाले 1800 के लाभ पर क्यों संतुष्ट है तथाकथित संगठन के नेतृत्वकर्ता स्वयं बयान दे रहे है कि पहले पदोन्नति होने दिया जाए उसके बाद शेष बचे सहा. शिक्षक का वेतन विसंगति दूर किया जाएगा ऐसा विरोधाभाषी बयान देकर लाखों शिक्षकों को धोखा देने का प्रयास कर रहे है अब इन तथाकथित नेतृत्वकर्ता के झूठ का पर्दाफास हो गया है कि नियुक्ति तिथि से सहायक शिक्षकों को 9300-4200 दिलाने का जो सपना दिखाया गया और प्रति माह 10000 से 15000 नुकसान होने कि बात कहीं थी उस पर शासन से चर्चा करने के बजाय अब पदोन्नति पर पूरा ध्यान लगाए हुए है जो कि लाखों सहा. शिक्षकों के साथ धोखा है,संजय शर्मा ,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि चुनावी वर्ष को हम ऐसे ही खाली नहीं जाने देंगे सभी शिक्षक संगठनों को एकजुट कर सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व वेतन क्रमोन्नति/समयमान वेतन के आधार पर वेतन विसंगति दूर करने के लिए एक बड़े संघर्ष कि तैयारी किया जा रहा है प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग पूरी एकजुटता के साथ वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए निर्णायक संघर्ष कर सकारात्मक परिणाम लाने का प्रयास मिलजुल कर करेंगे
Saturday, September 10, 2022
16 सितंबर को लगेगी आग शिक्षक एलबी करेंगे पूर्व सेवा अवधि कि गणना करने कि माँग
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ कि ऑनलाइन बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे हुआ जिसमें प्रदेश से लेकर ज़िला पदाधिकारियों ने शामिल होकर वेतन विसंगति दूर करने के लिए एक वर्ष पहले गठित कमेटी के निर्णय नहीं आने पर आगामी 16 सितंबर को रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सिमित संख्या मे एकत्रित होकर शासन द्वारा गठित कमेटी कि प्रति कि होली जलाकर भविष्य मे ऐसे निर्णय हीन कमेटी गठित नहीं करने कि अपील शासन से किया जाएगा । प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू दुष्यन्त कुम्भकार, रुपेन्द्र सिन्हा,अजय कडव, नंदिनी देशमुख ,सतीश टंडन, गीता चन्द्राकार अर्चित राय, लिलेश्वर महावे ने बैठक के दौरान विचार रखते हुए वेतन विसंगति दूर करने व पुरानी पेंशन,क्रमोन्नति,पदोन्नति व वन टाइम रिलेक्सेशन के संबंध मे चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ द्वारा राज्य सरकार के संज्ञान मे समाधान हेतु लाने के लिए जोरदार प्रयास करने का सुझाव दिया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि सभी समस्या का एक हि उपाय पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवें वेतनमान व पूर्ण पेंशन कि माँग को प्रमुखता से रखा जाएगा और अगर राज्य सरकार द्वारा पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन व पेंशन का निर्धारण किया जाता है तो निश्चित हम सब शिक्षक एलबी संवर्ग कि वेतन विसंगति दूर होने के साथ - साथ अन्य समस्याओ का समाधान भी इसी एक माँग के पूर्ण होने पर हो जाएगा । बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर मे प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एलबी संवर्ग संगठन को एकजुट करने हेतु नवीन शिक्षक संग द्वारा प्रयास करने कि बात कहीं जिस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सभी पदाधिकारियों कि भावना का सम्मान करने कि बात कहते हुए कहा कि अभी वर्तमान मे सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे जी द्वारा वेतन विसंगति व पूर्ण पेंशन के इस संघर्ष मे नवीन शिक्षक संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है आने वाले एक दो दिनों मे अन्य संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के माध्यम से सम्पर्क कर पूरी एकजुटता के साथ पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवे वेतनमान व पूर्ण पेंशन के संघर्ष मे एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जाएगा। अंत मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने ऑनलाइन बैठक मे उपस्थित व किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाने वाले समस्त प्रदेश पदाधिकारी,ज़िला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी से 16 सितंबर 2022 को रायपुर के बूढ़ा तालाब मे एकत्रित होकर राज्य शासन द्वारा एक वर्ष पूर्व गठित कमेटी के आदेश कि होली जलाने मे सहयोग करने कि अपील किया व आदेश के प्रति कि होली जलाने के पश्चात् पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सातवे वेतनमान व पूर्ण पेंशन कि माँग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी व मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर वेतन विसंगति दूर करने कि माँग को प्रमुखता से रखकर वेतन विसंगति दूर करने हेतु निर्णयक संघर्ष का आगाज किया जाएगा।
Monday, September 5, 2022
शिक्षक एलबी संवर्ग का असली सम्मान पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान व पेंशन प्रदान करने से होगा
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा की पाँच सितंबर को राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षकों का सम्मान किया जाता है जिसमें शिक्षक एलबी संवर्ग भी शामिल है सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के विकास सिंह राजपूत ,संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे ने आगे कहा की शिक्षक एलबी संवर्ग का शासन अगर सही मे सम्मान करना चाहती है तो शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान व पेंशन देने का जल्दी ही निर्णय ले जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति दूर हो सके व पूर्ण पेंशन का लाभ मिल सके। नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार,, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गंगा शरण पासी,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीश टंडन, अमित नामदेव, ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने व पूर्ण पेंशन शिक्षक एलबी संवर्ग को मिलने का एकमात्र उपाय पूर्व सेवा अवधि कि गणना ही है जब तक पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतनमान व पूर्ण पेंशन नहीं देते है तब तक शिक्षक एलबी संवर्ग का असली सम्मान नहीं हो सकता है। ज़िला पदाधिकारी छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे, नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,देवनाथ पटेल ने आगे कहा है की राज्य मे जब कोरोना जैसे भीषण संक्रामक रोग फैले हुए थे तब प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग अपने जान व सेहत के परवाह किये बिना प्रदेश के जनता की सेवा किया व ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, अंगना मे शिक्षा आदि माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़े रखा जिसका नतीजा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला अब राज्य सरकार को जल्दी ही पूर्व सेवा अवधि के गणना कर शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर पूर्ण पेंशन देने का निर्णय लेना चाहिए जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को स्कूल छोडकर सड़क पर उतरकर आंदोलन,धरना प्रदर्शन करने कि आवश्यकता नहीं पड़े और स्कूलों मे पढ़ाई व्यवस्था सुचारु रूप से अबाधित संचालित होता रहे।
Saturday, September 3, 2022
पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान,पेंशन प्रदान कर वेतन विसंगति दूर करने कि माँग को लेकर 16 सितंबर को होगा शिक्षकों का एकदिवसीय प्रदर्शन
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,अजय कडव,संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे ने कहा है कि 16 सितंबर 2021 को वेतन विसंगति के निराकरण के लिए शासन द्वारा कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी बैठक होने के बाद भी आज तक कोई पहल नही हुआ, जबकि मात्र 3 महीने के लिए गठित की गई थी, अब कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे। शासन से पूछा जाएगा कि कमेटी 3 माह के लिए गठित की गई थी तो 1 साल बाद भी कमेटी ने निर्णय क्यो नही दिया और सहायक शिक्षको के लिए वेतन विसंगति दूर करने का आदेश क्यो जारी नही किया गया।
चन्द्र शेखर रात्रे,सतीश टंडन,राजेश शुक्ला ने निष्पक्ष बेनर व समान भूमिका में प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना पूर्ण वेतनमान, पेंशन व सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति (समानुपातिक), प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति, मुद्दे पर शिक्षक संघो को एकजुट कर 16 सितंबर 2022 को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे हम 2013 में मिलकर शिक्षक के समान 6 वें वेतन के लिए काम किये, हमे समतुल्य वेतन मिला, संविलियन की लंबी और अहम लड़ाई करते रहे - हम मिलकर 2017 में लड़े और संविलियन हुआ, हम 3 वर्षो से लगातार पुरानी पेंशन के लिए मिलकर काम कर रहे थे, अब पुरानी पेंशन लागू हो गई है, पुरानी पेंशन 1 लाख 65 हजार शिक्षको का मामला है जिसमे एल बी संवर्ग के 82 हजार सहायक शिक्षक एवं 83 हजार शिक्षक, व्याख्याता है, पुरानी पेंशन में अभी बड़ी पेंच है, सहायक शिक्षक स्वतंत्र रूप से वेतन विसंगति के लिए लड़े पर मिला कुछ नही है, प्रथम नियुक्ति से सहायक शिक्षक को क्रमोन्नति में व समयमान में व्याख्याता, शिक्षक को वित्तीय लाभ मिलेगा, न्यायालय में पदोन्नति अवरुद्ध है, प्राचार्य के पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल नही किया गया, इन सबसे शासन को ही लाभ मिल रहा है। महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा है कि
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत के नेतृत्व मे पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन लागू करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षा का दर्जा देकर व्याख्याता - शिक्षक के समानुपातिक सहायक शिक्षक का वेतनमान सुधार करने, 2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एल पी सी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षको को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करवाने हेतु सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर का निर्माण किया गया जिसमें सभी संघ प्रमुख को सामान भूमिका मे आकर निर्णयक संघर्ष कराना चाहिए।संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू, छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी ने आगे कहा कि संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत द्वारा 2012 -13 व 2017 की तरह अन्य प्रमुख शिक्षक संगठनों से समान भूमिका निष्पक्ष बैनर में एकजुट होने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से अपील किया है कि बिना वर्गवाद के एकजुट होकर 16 सितंबर 2022 को सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के आंदोलन मे शामिल होकर वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए हो रहे आंदोलन को मजबूत शुरुवात दे जिससे वेतन विसंगति जैसे मूल समस्या पर सरकार निर्णय लेने बाध्य हो।
Subscribe to:
Comments (Atom)





