रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि
आंदोलन मे जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के नाम पर ब्रेक इन सर्विस करने का सामान्य प्रशासन का आदेश आगामी 31 जुलाई से छ. ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं कर्मचारी अधिकारी सयुंक्त मोर्चा के 1अगस्त के अनिश्चितकालीन आंदोलन से घबराकर कर्मचारियों को डराने दबाने और आंदोलन को तोड़ने का सरकार का प्रयास मात्र है लेकिन ऐसे छोटे मोटे कार्यवाही से प्रदेश संघर्षशील शिक्षक एलबी संवर्ग व अन्य कर्मचारी संवर्ग घबराने वाले नहीं है हम जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे जितना दमन करेंगे उससे ज्यादा उग्र संघर्ष करेंगे हमारा छ. ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा का 18 जुलाई को रायपुर मे जंगी प्रदर्शन व 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन परिणाम मूलक हो और एक सूत्रीय माँग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन का सही निर्धारण कर सहायक शिक्षक का वेतन विसंगति दूर करने /क्रमोन्नति / पेंशन एवं 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष पेंशन पात्रता के लिए संघर्ष किया जाएगा शासन को शिक्षक एलबी संवर्ग और अन्य कर्मचारियों के मांगो पर निर्णय लेना चाहिए जिससे कर्मचारी अपने कर्तव्यपथ पर चलते रहे कोई भी कर्मचारी हड़ताल नहीं करना चाहता हड़ताल करने शासन मजबूर करता है कार्यवाही के स्थान पर कर्मचारियों के मांगो पर निर्णय ले सरकार।

No comments:
Post a Comment