दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के दिशा - निर्दश पर प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे ज़िला शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति मे सहायक संचालक श्रीमान अमित घोष जी से मुलाकात कर पाँच सूत्रीय माँग पत्र सौपकर जिले मे कार्यरत शिक्षक संवर्ग को सही गणना कर समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि भुगतान,शिक्षक एलबी संवर्ग का जीपीएफ पासबुक संधारण,नवीन शिक्षा सत्र मे शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, शनिवार को शाला संचालन पूर्व की भांति 7.30 से 11.45 तक एवं प्रतीक्षा सूची से प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ करने की माँग को प्रमुखता से रखकर चर्चा किया गया सहायक संचालक घोष जी ने नवीन शिक्षक संघ के माँग पत्र पर ज़िला शिक्षा अधिकारी जी से चर्चा कर समस्याओ के समाधान करने की बात कहीं जिस पर ज़िला शिक्षाधिकारी महोदय जी द्वारा नवीन शिक्षक संघ के माँग पर दो बिन्दुओ पर निर्देश जारी कर दिया गया है पहला शनिवार शाला संचालन पूर्व की भांति 7.30 से 11.45 तक करने एवं सहायक शिक्षकों का पदोन्नति रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पर करने निर्देश जारी हो चुका है प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने ज़िला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल व सहायक संचालक अमित घोष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवीन शिक्षक संघ के माँग पत्र के अन्य बिब्दुओ पर भी शीघ्र निर्णय लेकर शिक्षक संवर्ग के समस्याओ के समाधान करने की उम्मीद किया है प्रतिनिधि मंडल मे विनोद ठाकुर,मनोज जोशी,रूपा साहू,दीपक साहू, मनीष साहू,दिलीप देशमुख,धनेश नेताम,रितेश जोशी,राजेश साहू, खिलेन्द बघेल,अशोक साव ,मणिकांत मरकाम आदि शामिल थे

No comments:
Post a Comment