Wednesday, July 19, 2023

महंगाई भत्ता व गृह भत्ता बढ़ाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार लेकिन सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति व पेंशन पर कोई निर्णय नहीं होने से नाराज 31 से होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर महंगाई भत्ता व गृह भत्ता बढ़ाने की घोषणा अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया इसके लिए समस्त कर्मचारी संवर्ग की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए आगे कहा की महंगाई भत्ता व गृह भत्ता केंद्र के द्वारा देय तिथि से नहीं देने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है इसके साथ ही प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग के संबंध मे भी कोई निर्णय नहीं करने से शिक्षक एलबी संवर्ग मे भारी निराशा उतपन्न हो गया है माननीय मुख्यमंत्री जी ने अधिकांश कर्मचारी संवर्ग के मांगो पर निर्णय लिया है लेकिन शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रमुख माँग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान पर कोई निर्णय नहीं करने साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन का निर्धारण नहीं करने व 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष सेवा  पेंशन के लिए नहीं करने से प्रदेश के शिक्षकों के मन मे भारी निराशा व्याप्त हो गया है चुंकि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का घटक संघ है इसलिए जल्दी ही मोर्चा के प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा जी,वीरेंद्र दुबे जी,केदार जैन जी व संजय शर्मा जी से चर्चा कर 31 जुलाई से मोर्चा के अनिश्चितकालीन आंदोलन को और तेज करने पर विचार किया जाएगा जिससे मोर्चा के एक सूत्रीय माँग पर निर्णय करने राज्य सरकार बाध्य हो सके।

No comments:

Post a Comment