Friday, April 25, 2025

समर कैम्प भीषण गर्मी मे उचित नहीं अधिकांश गांव मे पानी की भारी कमी समर कैम्प का होगा विरोध



दुर्ग - स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश के समय समर्थन कैम्प लगाने का आदेश सभी जिला कलेक्टर व जिला शिक्षधिकारी के नाम जारी किया गया है जिसका नवीन शिक्षक संघ ने विरोध किया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत  कहा है की अभी वर्तमान मे छ. ग. राज्य मे भीषण गर्मी चल रहा है जिसके कारण दो दिन पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के सेहत को देखते हुए समय से पहले 25 अप्रेल से ही ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया है और अब स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा समर कैंप लगाने का निर्देश जारी किया है वो भीषण गर्मी को देखते हुए उचित प्रतीत नहीं होता है इस भीषण गर्मी मे भू जल स्तर गिर जाने के कारण अधिकांश गांव मे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है हालांकि समर कैम्प स्वैक्षिक है लेकिन जिला स्तर व ब्लॉक स्तर के अधिकारी शिक्षको को जबरदस्ती समर कैम्प लगाने परेशान करेंगे इसलिए विभाग को समर कैम्प लगाने के आदेश को वापस लेना चाहिए आदेश वापस नहीं लेने पर संगठन द्वारा समर कैम्प का विरोध किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment