Wednesday, February 26, 2020

नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग को होली पूर्व लम्बित वेतन भुगतान की मांग

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकाय के स्कूलो में कार्यरत नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग को तीन माह से वेतन नही मिला है जिसके कारण नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को अपने घर-परिवार के भरण -पोषण के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के वेतन के भुगतान के लिए राज्य कार्यालय से आबंटन राशि जारी नही होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है,वेतन भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व गिरीश साहू के साथ संचालक नगरीय निकाय इंद्रावती भवन छ. ग.शासन को मांग पत्र सौपकर होली त्यौहार के पहले लम्बित वेतन भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा,नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग लेखराज देवांगन,राजूलाल टण्डन,अशोक देवांगन,मनमोहन देशलहरे सहित नगरीय निकाय के शिक्षक संवर्ग ने होली त्योहार के पहले वेतन भुगतान की अपील उच्चाधिकारियों से किया है जिससे नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग भी होली के पर्व को अपने परिवार सहित खुशी के साथ मना सकते है।उमा जाटव,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कडव,रमन शर्मा,अभिनव तिवारी,नरेश चौहान,हरिकांत अग्निहोत्री,रोशन लाल मनसुरे, गंगा पासी,दीपक वर्मा,तीरथ मार्कण्डेय,विनोद भारद्वाज,गिरधर राजपूत,रेखलाल साहू,डोमार वर्मा,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,सहित अन्य नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि वेतन समस्या का एकमात्र समाधान समस्त शिक्षक पंचा./न.नि. संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से ही हो सकता है,संविलियन के अभाव में वेतन के लिए बार-बार संघ पदाधिकारियो को मंत्रालय सहित उच्च कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ेगा,नवीन शिक्षक संघ के अमित नामदेव,संजय साहू,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा, ने कहा है अभी वर्तमान बजट सत्र में ही माननीय मुख्यमंत्री जी को दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का निर्णय लेकर जन घोषणा पत्र में किये गए वादा को पूरा करना चाहिए जिससे स्कूल में बेहतर माहौल पढ़ाई के स्तर सुधार के लिए बन सकता है,

Tuesday, February 25, 2020

राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

शासकीय प्राथ.एवं पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया में परंपरा क़ा निर्वाहन करते हुए प्रत्येक वर्ष क़ी  भांति इस वर्ष भी दिनांक 20/02/2020को बड़े ही उत्साह ,जोश के साथ वार्षिकोत्सव क़ा आयोजन क़िया गया,माँ सरस्वती के वंदन नमन पश्चात पोटिया के पावन धरा में पधारे अतिथियों क़ा स्वागत वंदन क़िया गया अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उपलब्धियों को खुब सराहा साथ ही ब्लॉक और जिला स्तर से आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंच के माध्यम से पालकों से सीधे संपर्क स्थापित करते हुए बच्चों के  उज्जवल भविष्य के लिये अपने अनुभवों को साझा क़िया साथ ही मिनी थियेटर क़ा उद्घाटन भी क़िया  वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में विद्यालय के नौनिहालों ने छत्तीसगढ़ क़ी संस्कृति को सूआ,ददरिया,होली,राउत नाचा ,बारहमासी नृत्य के माध्यम से विद्यालय परिवार के पावन,मर्यादित और अनुशासित मंच पर मनमोहकता और आनंद क़ी असीम अनुभूति के साथ उकेरा साथ ही  विद्यालय के होनहारों ने विभिन कलाबाजियों से दर्शकों को उत्साह क़ी चरमोत्कर्ष को परिभाषित कराया अंत में विद्यालय के मुखिया ने सफल आयोजन के लिये सादर आभार प्रदर्शन क़िया.......वार्षिकोत्सव 2020क़ी अद्भुत और मनमोहक झलकियाँ .....संकल्प क़ी कलम से

खेलगडिया राशि बनाम चेक के विरोध में उतरी संघ*

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
〰〰〰〰〰〰〰

दुर्ग-ब्लॉक के शालाओ में शासन द्वारा  खेलगाडिया समान खरीदने हेतु राशि आबंटित की गई थी। जिसमे उन्हें अपनी शालाओ हेतु खेल समान खरीदना था। परंतु अब उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार *खेल समान कार्यालय द्वारा भेज कर उसके बदले स्कूलों से चेक मांगने की बात* कही जा रही है। जो सवर्था अनुचित है। साथ ही यह प्रक्रिया *प्रधानपाठक, शिक्षकीय स्टाफ व शाला प्रबन्ध समिति के  अधिकार का हनन* भी है। अगर राशि दी गई है तो उसे खेल समान खरीदने हेतु शालाओ को स्वतंत्रता भी दी जाए अन्यथा उक्त राशि उच्चकार्यालय द्वारा वापस मंगा लिया जाय। खेल समान के बदले कार्यालय द्वारा स्कूलों से चेक मांगने का *नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला व ब्लॉक इकाई धमधा कड़े शब्दों में विरोध करती है* इस सम्बंध में निराकरण नही होने पर जल्दी ही नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर दुर्ग व संभाग आयुक्त दुर्ग समभाग से मुलाकात कर जानकारी दिया जाएगा

               भवदीय
*संजीव मानिकपुरी*
जिलाध्यक्ष दुर्ग
          *संजय शर्मा*
           ब्लॉक अध्यक्ष
नवीन शिक्षाकर्मी संघ धमधा

〰〰〰〰〰〰〰
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

Sunday, February 23, 2020

तीन महीनों से वेतन नही मिला शिक्षाकर्मियों को वेतन समस्या का एकमात्र उपाय समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन

दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव  बी.प्रकाश ने कहा है कि नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को बिना वेतन के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने मजबूर होना पड़ रहा है,दोनों पदाधिकारियो ने कहा है कि नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों ने चर्चा करते हुए बताया है कि तीन माह से वेतन आबंटन के अभाव में नही मिला है जिससे नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,अगर वेतन का आबंटन होता है तो एक माह का ही भुगतान लायक रहता है जिससे राशन सामग्री की उधारी व मकान किराया भी हम लोग ठीक से नही पटा पाते है,दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने वेतन समस्या की एकमात्र उपाय समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग में करने से ही होगा,इस सम्बंध में नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि समस्त शिक्षाकर्मियों के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने से समय पर वेतन भुगतान प्रारम्भ हो जाएगा,इस सम्बंध में बजट सत्र में ही सत्ताधारी दल को निर्णय लेने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव देना चाहिये क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव के समय जारी जनघोषण पत्र में सत्ताधारी पार्टी द्वारा शिक्षाकर्मियों से वेतन विसंगति दूर करने व दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने वादा किया था,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि अब वादा पूरा करने का समय आ गया है और राज्य सरकार को बजट सत्र के दौरान ही दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन व वेतन विसंगति को दूर करने का निर्णय लेकर शिक्षाकर्मियों व शिक्षक एलबी संवर्ग से किये गए वादों को पूरा कर सकता है,

Tuesday, February 18, 2020

दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन होने के बाद ही नया शिक्षक भर्ती किया जाय--विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि शिक्षा के स्तर सुधारने व स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नए शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जा रहा है निश्चित ही स्वागत योग्य कदम है,नए शिक्षक के भर्ती हो जाने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगा,प्रदेश के कोई भी शिक्षक नए भर्ती का विरोध नही कर रहे है लेकिन प्रदेश के समस्त शिक्षक व शिक्षाकर्मी चाहते है कि नए शिक्षक भर्ती के पहले सत्ताधारी दल द्वारा विधानसभा चुनाव के समय जारी जन-घोषणापत्र के अनुरूप दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करना चाहिए जिससे प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण व नगरीय निकाय के स्कूलों में दो से सात वर्षों तक लगातार ईमानदारी से सेवा दे रहे शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय होगा,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियो उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,गंगा पासी,रूपेंद्र सिन्हा, संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला, अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, ब्रिज नारायण मिश्रा, चन्द्र शेखर रात्रे,सतीस टण्डन ने सयुंक्त रूप से कहा है कि पिछले वर्ष का बजट मुख्यतः किसानों के लिए रहा अब आने वाले बजट सत्र में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने का निर्णय लेकर प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक(एलबी./पंचा./न.नि.) संवर्ग के साथ न्याय कर सकते है,

Wednesday, February 5, 2020

सम्पूर्ण संविलियन व वेतन विसंगति दूर कर आगामी बजट सत्र में शिक्षकों से किये वादों को पूर्ण करेंगे मुख्यमंत्री पर है विश्वास-विकास सिंह राजपूत

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान सत्ताधारी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के समय जन-घोषणापत्र जारी कर प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक (पंचायत/एलबी)संवर्ग से  दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था,चुनाव पश्चात नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकतकर चुनावी जन-घोषणापत्र के अनुरूप जल्दी ही किये गए वादों को पूर्ण करने का निवेदन किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार का प्रथम बजट किसानों व प्रदेश के आम जनता के लिए व दूसरा बजट शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों के हित मे होगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद हम सब राज्य सरकार के दूसरा बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है,हमे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जन-घोषणापत्र के माध्यम से किये गए वादों को आगामी बजट सत्र में पूर्ण करेंगे,नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कडव, संजय साहू,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा, मनोज चन्द्रा, प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला, चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख, ने कहा है कि आगामी बजट सत्र में नए शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान कर वेतन विसंगति दूर करने की अपील माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है,सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जाहिर करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आगामी बजट सत्र में शिक्षक(पंचायत/एलबी)संवर्ग से किये गए वादों को पूर्ण करेंगे ।