रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकाय के स्कूलो में कार्यरत नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग को तीन माह से वेतन नही मिला है जिसके कारण नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षक संवर्ग को अपने घर-परिवार के भरण -पोषण के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के वेतन के भुगतान के लिए राज्य कार्यालय से आबंटन राशि जारी नही होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है,वेतन भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व गिरीश साहू के साथ संचालक नगरीय निकाय इंद्रावती भवन छ. ग.शासन को मांग पत्र सौपकर होली त्यौहार के पहले लम्बित वेतन भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा,नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग लेखराज देवांगन,राजूलाल टण्डन,अशोक देवांगन,मनमोहन देशलहरे सहित नगरीय निकाय के शिक्षक संवर्ग ने होली त्योहार के पहले वेतन भुगतान की अपील उच्चाधिकारियों से किया है जिससे नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग भी होली के पर्व को अपने परिवार सहित खुशी के साथ मना सकते है।उमा जाटव,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कडव,रमन शर्मा,अभिनव तिवारी,नरेश चौहान,हरिकांत अग्निहोत्री,रोशन लाल मनसुरे, गंगा पासी,दीपक वर्मा,तीरथ मार्कण्डेय,विनोद भारद्वाज,गिरधर राजपूत,रेखलाल साहू,डोमार वर्मा,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,सहित अन्य नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि वेतन समस्या का एकमात्र समाधान समस्त शिक्षक पंचा./न.नि. संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन से ही हो सकता है,संविलियन के अभाव में वेतन के लिए बार-बार संघ पदाधिकारियो को मंत्रालय सहित उच्च कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ेगा,नवीन शिक्षक संघ के अमित नामदेव,संजय साहू,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा, ने कहा है अभी वर्तमान बजट सत्र में ही माननीय मुख्यमंत्री जी को दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का निर्णय लेकर जन घोषणा पत्र में किये गए वादा को पूरा करना चाहिए जिससे स्कूल में बेहतर माहौल पढ़ाई के स्तर सुधार के लिए बन सकता है,

No comments:
Post a Comment