रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान सत्ताधारी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के समय जन-घोषणापत्र जारी कर प्रदेश के एक लाख अस्सी हजार शिक्षक (पंचायत/एलबी)संवर्ग से दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था,चुनाव पश्चात नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकतकर चुनावी जन-घोषणापत्र के अनुरूप जल्दी ही किये गए वादों को पूर्ण करने का निवेदन किया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार का प्रथम बजट किसानों व प्रदेश के आम जनता के लिए व दूसरा बजट शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों के हित मे होगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन के बाद हम सब राज्य सरकार के दूसरा बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है,हमे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जन-घोषणापत्र के माध्यम से किये गए वादों को आगामी बजट सत्र में पूर्ण करेंगे,नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कडव, संजय साहू,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा, मनोज चन्द्रा, प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला, चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख, ने कहा है कि आगामी बजट सत्र में नए शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान कर वेतन विसंगति दूर करने की अपील माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है,सभी पदाधिकारियों ने विश्वास जाहिर करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आगामी बजट सत्र में शिक्षक(पंचायत/एलबी)संवर्ग से किये गए वादों को पूर्ण करेंगे ।
No comments:
Post a Comment