शासकीय प्राथ.एवं पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया में परंपरा क़ा निर्वाहन करते हुए प्रत्येक वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी दिनांक 20/02/2020को बड़े ही उत्साह ,जोश के साथ वार्षिकोत्सव क़ा आयोजन क़िया गया,माँ सरस्वती के वंदन नमन पश्चात पोटिया के पावन धरा में पधारे अतिथियों क़ा स्वागत वंदन क़िया गया अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उपलब्धियों को खुब सराहा साथ ही ब्लॉक और जिला स्तर से आए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंच के माध्यम से पालकों से सीधे संपर्क स्थापित करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये अपने अनुभवों को साझा क़िया साथ ही मिनी थियेटर क़ा उद्घाटन भी क़िया वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में विद्यालय के नौनिहालों ने छत्तीसगढ़ क़ी संस्कृति को सूआ,ददरिया,होली,राउत नाचा ,बारहमासी नृत्य के माध्यम से विद्यालय परिवार के पावन,मर्यादित और अनुशासित मंच पर मनमोहकता और आनंद क़ी असीम अनुभूति के साथ उकेरा साथ ही विद्यालय के होनहारों ने विभिन कलाबाजियों से दर्शकों को उत्साह क़ी चरमोत्कर्ष को परिभाषित कराया अंत में विद्यालय के मुखिया ने सफल आयोजन के लिये सादर आभार प्रदर्शन क़िया.......वार्षिकोत्सव 2020क़ी अद्भुत और मनमोहक झलकियाँ .....संकल्प क़ी कलम से


No comments:
Post a Comment