Monday, March 2, 2020

क्या वादा पूरा करेंगे सरकार,जन-घोषणा पत्र का होगा सम्मान,संविलयन व वेतन विसंगति दूर करने की वादा क्या पूरा होगा-विकास सिंह राजपूत

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए कल 3 मार्च को पेश होने वाले बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कल का बजट जब प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी वित्त मंत्री की पद का निर्वहन करते हुए पेश करेंगे तो हम शिक्षाकर्मियों व शिक्षको को किये गए वादों को पूरा करेंगे ऐसा विश्वास है,जिस तरह चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने पर प्रदेश का पहला बजट प्रदेश के किसानों के लिए रहा,अब कल पेश होने वाले बजट शिक्षाकर्मियों व शिक्षको के लिए रहेगा इस उम्मीद के साथ प्रदेश के लाखों शिक्षाकर्मियों व शिक्षको के द्वारा धीरज के साथ इन्तजार कर रहे है,विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि क्या प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी सत्ता में आने के पहले जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किये गए वादा को पूरा करेंगे,सत्ता में आने के पहले चुनाव पूर्व विपक्ष के नेता के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हम शिक्षाकर्मियों व शिक्षको से जन-घोषणापत्र के माध्यम से दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन,वेतन विसंगति दूर करने व क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया था,क्या इन वादों को माननीय मुख्यमंत्री जी पूरा करेंगे,इस पर पूरे एक लाख अस्सी हजार शिक्षक व शिक्षाकर्मी का निगाह बने हुए है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से जन-घोषणापत्र के वादों के अनुसार दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन,समयमान वेतनमान के अनुसार वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान के भुगतान करने व केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने का निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षको व शिक्षाकर्मियों को होली त्योहार का तोहफा देने का निवेदन किया है जिससे जन-घोषणापत्र का सम्मान हो सके,

No comments:

Post a Comment