Sunday, March 22, 2020

करतल ध्वनि से चिकित्सा विभाग के कर्मवीरों का अद्भुत स्वागत सम्मान


छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डी. के.पाराशर ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं से चिकित्सकों एवं विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों की टूटने की कगार पर गिरते मनोबल को उठाने का आज देश ने सर्वोत्तम प्रयास किया है।शहरी चिकित्सालयों से लेकर ग्रमीण क्षेत्रों में अपर्याप्त सुविधाओं के बावजूद अपने सेवाएं दे रहे चिकित्सक,नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन संवर्ग,स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,  वार्डब्वॉय ,वार्ड आया सहित अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारी ,बिना रुके 24 घण्टे आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा में तैनात रह कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ उन्हें वायरस से बचने उपाय के साथ साथ चिकित्सा शिक्षा देने घर घर दस्तक दे रहे हैं ।
   आज जिस तरह से पूरे देश ने स्वास्थ्य कर्मियों के महत्व एवं उनके जान को जोखिम में डाल कर किये जा रहे कार्यों के महत्व को समझा  और हमारे सम्मान में पूरे देश ने पांच मिनट तक करतल ध्वनि से  सम्मानित किया है।हम अभिभूत हैं माननीय राष्ट्रपति जी ने मुख्य मंत्रियों ने ,घर से बाहर आकर हमारे सम्मान में पांच मिनट तक करतल ध्वनि से सम्मानित किया है ।इससे बड़ा सम्मान कुछ और नही हो सकता ।
   इस तरह से सम्मान आज तक के इतिहास में किसी विभाग विशेष के  कर्मवीरों को दिया गया होगा।नही मिलेगा ।
   आप सभी के द्वारा दिये गए इस सम्मान और अपनापन से हम अब और अधिक जोश खरोश के साथ आपकी सेवा में उपस्थित हो इस ऋण को चुकाने के प्रयास करेंगे। हम आप सभी को विश्वास दिलाते हैं ,आप के सहयोग से कोरोना वायरस ही नही अन्य घातक बीमारियों पर भी विजय प्राप्त करेंगे ।
     इसी विश्वास के साथ आप  सभी जो हमें सम्मान दिया उसके लिए पुनः आप सभी को सादर नमन

No comments:

Post a Comment