Wednesday, March 25, 2020

समस्त शिक्षक संवर्ग से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निवेदन

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना वाइरस जैसे वैश्विक महामारी से पूरे विश्व मे संक्रमण का भयानक रूप देखने मिल रहा है इस कोरोना वाइरस से भारत भी बचा नही है धीरे-धीरे सम्पूर्ण भारत मे कोरोना वाइरस संक्रमण की मरीज मिलना प्रारम्भ हो गया है,कोरोना वाइरस को समाप्त करने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पूरा महकमा लगा हुआ है,केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निर्णय छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत मे लॉक-डाउन का घोषणा कर दिया गया है जिससे कोई भी नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य से अपने घरों से नही निकलेंगे ,जिसका सीधा प्रभाव दिहाड़ी मजदूर जो रोज कमाते और खाते है ऐसे लोगो पर व्यापक रूप से पड़ेगा साथ ही सरकार को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए अस्पताल,दवाई सहित अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ सकता है जिसमे अरबो रुपये खर्च आ सकता है ,इस विषम परिस्थिति में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग केंद्र सरकार व राज्य सरकार के साथ पूरी निष्ठा के साथ देशहित में अपना योगदान देने को तैयार है और सरकार के आह्वान पर अपने-अपने घरों में रहकर देशभक्ति प्रकट भी कर रहे है अभी के परिस्थिति में घर मे चुपचाप घुसे रहना भी देशभक्ति है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,नानकी अंदानी,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,राजेश शुक्ल,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,रमन शर्मा,सतीस टण्डन,चन्द्र शेखर रात्रे ,देवकांत सिन्हा ने राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि समस्त शिक्षक संवर्ग से सहमति लेकर सीधे वेतन खाता से एक दिन की वेतन में कटौती कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निवेदन किया है,नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने समस्त शिक्षक साथियो से अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए सहमति  देने का निवेदन किया है

साथ ही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ल जी से भी अपील किया है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में वेतन खाता से एक दिन के वेतन कटौती हेतु अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की तरफ से पहल किया जाय।

No comments:

Post a Comment