नवीन शिक्षक संघ छ. ग. महिला प्रकोष्ठ प्रदेश वर्तमान सरकार ने अपने विधानसभा के घोषणा- पत्र के मुताबिक 16671 शिक्षा कर्मियों का संविलियन शिक्षा विभाग में करने की घोषणा 3मार्च के अपने बजट में रखा है ।
ज्ञात हो कि नवीन शिक्षा कर्मी संघ भाजपा के द्वारा समयबंधन संविलियन का विरोध शुरुआत से ही करता रहा है ,विरोध स्वरूप जब शिक्षा विभाग के अधिकतर साथी संविलियन पाने की खुशी में नाच गाकर पार्टी कर रहे थे ,ऐसे समय नवीन शिक्षा कर्मी संघ अपने निकटतम मित्र माननीय चंद्र देव रॉय जी ( भूतपूर्व शिक्षा कर्मी संघ संचालक ) के साथ मिलकर 8 वर्ष बंधन मुक्त संविलियन के लिए भूतपूर्व सरकार के खिलाफ 5 जुलाई 2018 को रायपुर के ईदगाहभाटा मैदान में भुख हड़ताल सह मुंडन संस्कार के अलावा क्रमिक हड़ताल का समापन छात्रहित व समाज हित को देखते हुए 9 अगस्त को रायपुर में किया ,इसके अलावा भी शॉति दूत की तरह समय -- समय पर ज्ञापन क़े माध्यम से सबका संविलियन व दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन के लिए अनुकम्पा नियुक्ति की मॉग ,2018 में संविलियत सहायक शिक्षकों के लिए रिवाइज्ड LPC जारी कर वेतन विसंगति की समस्या का निवारण करने की मॉग करता रहा है , ।
3 मार्च को बजट में किए गए घोषणा के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की धरा में शिक्षाकर्मी पद दफन हो चुका है , ।इस उपहार के खुशी स्वरूप कल 4 मार्च को विधानसभा में जाकर हमारे इन मॉगों के सूत्रधार रहें माननीय चंद्र देव रॉय जी ( विधायक बिलाईगढ़ ) ,माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी, माननीय टी एस सिंह देव जी का पुष्प गुच्छा व पुष्प माला से आभार व्यक्त किया गया ,साथ ही साथ बाकी अन्य लंबित मॉगों के लिए पुनः निवेदन किया गया ,जिसपर हमें आश्वस्त किया गया कि शिक्षक हितैषी संघ नवीन शिक्षक संघ की अन्य मॉगें भी विचाराधीन है, जिसका सुखद परिणाम बहुत जल्द आने की पूर्ण संभावना है ।
ज्ञात हो कि नवीन शिक्षा कर्मी संघ भाजपा के द्वारा समयबंधन संविलियन का विरोध शुरुआत से ही करता रहा है ,विरोध स्वरूप जब शिक्षा विभाग के अधिकतर साथी संविलियन पाने की खुशी में नाच गाकर पार्टी कर रहे थे ,ऐसे समय नवीन शिक्षा कर्मी संघ अपने निकटतम मित्र माननीय चंद्र देव रॉय जी ( भूतपूर्व शिक्षा कर्मी संघ संचालक ) के साथ मिलकर 8 वर्ष बंधन मुक्त संविलियन के लिए भूतपूर्व सरकार के खिलाफ 5 जुलाई 2018 को रायपुर के ईदगाहभाटा मैदान में भुख हड़ताल सह मुंडन संस्कार के अलावा क्रमिक हड़ताल का समापन छात्रहित व समाज हित को देखते हुए 9 अगस्त को रायपुर में किया ,इसके अलावा भी शॉति दूत की तरह समय -- समय पर ज्ञापन क़े माध्यम से सबका संविलियन व दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन के लिए अनुकम्पा नियुक्ति की मॉग ,2018 में संविलियत सहायक शिक्षकों के लिए रिवाइज्ड LPC जारी कर वेतन विसंगति की समस्या का निवारण करने की मॉग करता रहा है , ।
3 मार्च को बजट में किए गए घोषणा के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की धरा में शिक्षाकर्मी पद दफन हो चुका है , ।इस उपहार के खुशी स्वरूप कल 4 मार्च को विधानसभा में जाकर हमारे इन मॉगों के सूत्रधार रहें माननीय चंद्र देव रॉय जी ( विधायक बिलाईगढ़ ) ,माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी, माननीय टी एस सिंह देव जी का पुष्प गुच्छा व पुष्प माला से आभार व्यक्त किया गया ,साथ ही साथ बाकी अन्य लंबित मॉगों के लिए पुनः निवेदन किया गया ,जिसपर हमें आश्वस्त किया गया कि शिक्षक हितैषी संघ नवीन शिक्षक संघ की अन्य मॉगें भी विचाराधीन है, जिसका सुखद परिणाम बहुत जल्द आने की पूर्ण संभावना है ।
No comments:
Post a Comment