रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.का एक प्रतिनिधिमंडल महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व में माननीय विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय के मार्गदर्शन में विधानसभा भवन में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी,पंचायत मंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी व विधायक शकुंतला साहू जी से मुलाकात कर बजट सत्र के दौरान दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने के निर्णय लेने के लिए नवीन शिक्षक संघ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया साथ ही माननीय विधायक चन्द्रदेव राय जी के माध्यम से मांग पत्र प्रस्तुत कर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर माननीय विधायक चन्द्रदेव राय ने नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रतिनिधि मंडल को पूरा भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन का निर्णय हमारी सरकार ने जन घोषणापत्र के माध्यम से किये वादा को पूरा किया उसी प्रकार वेतन विसंगति दूर करने की वादा जो जन घोषणापत्र के माध्यम से किये है उसे भी जल्दी ही पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी व प्रदेश सचिव गिरीश साहू,प्रदेश पदाधिकारी सतीस टण्डन व सदस्य खिलेंद्र बघेल ने कहा कि 2018 में पूर्व सरकार द्वारा आठ वर्ष के बंधन के साथ संविलियन का निर्णय लिया तो सब चुप बैठे थे उस समय तुरन्त आठ वर्ष के बंधन व वेतन विसंगति के खिलाफ नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व पूर्व शिक्षक नेता वर्तमान विधायक चन्द्रदेव राय ने मिलकर आवाज उठाया और कांकेर,राजनांदगांव,दुर्ग,रायपुर सहित अन्य जगह धरना प्रदर्शन कर आठ वर्ष की बन्धन समाप्त कर वेतन विसंगति में सुधार कर संविलियन की मांग को लेकर मिलकर संघर्ष किया जो आज अंजाम तक पहुचा है,प्रदेश पदाधिकारी सतीस टण्डन व खिलेंद्र बघेल ने कहा कि वर्ष बन्धन व वेतन विसंगति के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रदेश का पहला व एकमात्र संगठन सिर्फ और सिर्फ नवीन शिक्षक संघ है बाकी संघ तो मात्र मांगपत्र में दिखने के लिए शामिल करते थे,प्रदेश पदाधिकारी दुष्यंत कुम्भकार,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,राजेश शुक्ला,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन के निर्णय लेने से नवीन शिक्षक संघ के सबसे महत्वपूर्ण मांग पूरा हुआ इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व विधायक चन्द्रदेवराय जी का आभार अब नवीन शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण दूसरा मांग समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देकर जन घोषणापत्र के माध्यम से वेतन विसंगति दूर करने का जो वादा हम शिक्षको के साथ सत्ताधारी दल ने किया है उसे भी जल्दी पूरा करेंगे ऐसा हमे विश्वास है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बजट सत्र में लिए गए निर्णय के लिये पूरे मन्त्रिमण्डल का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है साथ ही जन घोषणापत्र के अनुरूप वेतन विसंगति दूर करने का जो वादा किया गया है उसे भी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से जल्दी ही पूरा हो का प्रयास किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने संविलियन होने वाले समस्त शिक्षाकर्मी साथियो को बधाई देते हुए वेतन विसंगति के संघर्ष में नवीन शिक्षक संघ को सहयोग व साथ देने की अपील किया है


No comments:
Post a Comment