Thursday, March 26, 2020

बचपन की यादें फिर होंगी ताजा,अब टी.वी.के सामने फिर बैठेंगे बच्चे से लेकर बुजुर्ग,रामायण का होगा फिर से प्रसारण

दिल्ली-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है कि रामायण का प्रसारण एक बार पुनः राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा,इस सम्बंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है,अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने लिखा है कि 28 मार्च सुबह 9 बजे से 10 बजे तक उसी प्रकार रात 9 बजे से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण किया जाएगा,केंद्र सरकार के इस निर्णय का सभी भारतवासियो ने आभार माना है,रामायण धारवाहिक को बच्चे से लेकर बुजुर्ग अब एक साथ बैठकर देखेंगे जिससे बचपन की यादे पुनः ताजा हो जाएगी जब रामायण धारावाहिक शुरू होने के पहले सड़के सुनी हो जाती थी,कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने अभी पूरे देश मे 21 दिनों तक लोगो को घर के बाहर निकलना मना है लोग अपने घरों में बोर न हो इस दिशा में केंद्र सरकार यह एक बहुत बड़ा कदम है,लोगो द्वारा बी.आर.चोपड़ा द्वारा निर्देशित महाभारत,विक्रम बैताल,अलिफ लैला,हातिम ताई जैसे प्रेरक व मनोरंजन से भरपूर धारावाहिक का प्रसारण करने का निवेदन केंद्र सरकार से किया जा रहा है जिससे लॉक-डाउन के समय सभी भारत के जनता अपने घरों से बाहर निकलने के बारे में सोचे भी न,अगर कोई जनता अपने घरों से बाहर नही निकलेंगे तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश का हम सब पालन कर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को भारत से जल्दी ही समाप्त कर सकते है।नवीन न्यूज छत्तीसगढ़ आप सभी से निवेदन करता है कि अगर कोई आवश्यक कार्य हो तभी परिवार के एक व्यक्ति शासन के दिशा-निर्देश का पालन कर बाहर निकले नही तो अपने-घरों में रहे जिससे हम अपने साथ अन्य लोगो को भी सुरक्षित कर सकते है।नवीन न्यूज का आप सबको एक ही सुझाव अगर कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचना है तो घर पर रहे और घर पर ही रहे,समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे,किसी कारण से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करे,

No comments:

Post a Comment