दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.एक प्रतिनिधिमंडल माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ. ग.शासन रायपुर से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ के प्रमुख मांग दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने की मांग को वर्तमान बजट सत्र में घोषणा कर एक जुलाई 2020 से संविलियन करने के निर्णय लेने के लिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व पूरे मन्त्रिमण्डल का आभार व्यक्त किया गया व माननीय मुख्यमंत्री जी से जनघोषणा पत्र के माध्यम से शिक्षको से किये गए वादा वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को रखा गया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब आशानुरूप नही रहा फिर भी जो मांग सबसे पहले व 2013से प्रदेश के एकमात्र संघ नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन पुनिरिक्षण कर संविलियन के पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग पूरा नही हो जाता तब तक चैन से नही बैठने का निर्णय उपस्थित सदस्यों ने लिया प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा किये गए मांग धीरे -धीरे लगभग 98 प्रतिशत पूरा हो गया है मात्र दो प्रतिशत अपने लक्ष्य को पाने में असफल है आप सब साथियो के सहयोग व साथ से नवीन शिक्षक संघ बचे दो प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त जरूर कर लेंगे,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाश चन्द्र कांगे,संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,संजय शर्मा,चन्द्रजीत यादव,बी.प्रकाश,विजय श्रीवास्तव,पवन सिंह,महेश ठाकरे,पन्नालाल साहू,रोहित देवांगन,बलराम बंजारे,अशोक वर्मा,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,उत्तम ठाकुर,ओमप्रकाश टिकरिहा,पुरुषोत्तम परतेती,विनोद ठाकुर,चन्द्रकान्त साहू,दिलीप देशमुख,रितेश जोशी, संकल्प साहू,किशोर डाहरे,किशन देवांगन,गौतम सर ने कहा कि समयमान वेतनमान के आधार पर सातवां वेतनमान या फिर एक ही पद पर दस वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षको को पूर्व सेवा अवधि के आधार पर क्रमोन्नति वेतनमान देने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है और नवीन शिक्षक संघ के रणनीति व योजना के अनुसार समस्त शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करने की बात दोहराई,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए सभी शिक्षक साथियो के साथ- साथ शिक्षक से विधायक बने माननीय चन्द्रदेव राय जी के भी सहयोग लेने की बात कही है और पूरा प्रयास रहेगा कि जुलाई तक वेतन विसंगति दूर हो जाये।वेतन विसंगति को दूर करवाने के प्रयास में विधायक चन्द्रदेव राय जी का सहयोग मिलने की बात कही है।



No comments:
Post a Comment