रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे व सतीस टण्डन ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ. ग.शासन से अपील किया है केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मचारियों को लम्बित 21प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्णय आगामी केबिनेट के बैठक में लिया जाए जिससे राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिल सके,उमा जाटव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीत बैस,ब्रिजनारायन मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव ने कहा है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कैबिनेट द्वारा समय-सीमा के अंदर केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जिससे आज केंद्रीय कर्मचारियों को 21प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है वहीं हम राज्य कर्मचारियों को 9 प्रतिशत कम मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि महंगाई केंद्र व राज्य कर्मचारियों के लिए समान रूप से बढ़ रहा है लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा वहीं राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2019 से आज तक लम्बित 9प्रतिशत महंगाई भत्ता के निर्णय का इंतजार है,पूर्व में राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के समान देने का निर्णय लिया जा चुका है राज्य मन्त्रिमण्डल से नवीन शिक्षक संघ छ. ग.अपील करता है कि पूर्व की भांति केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को भी 12 प्रतिशत के स्थान पर 21प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का अतिशीघ्र निर्णय ले जिससे राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिल सके।


No comments:
Post a Comment