रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि छ. ग.सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्कूली बच्चों को ध्यान रखकर ऑनलाइन पढ़ाई(पढ़ई तुंहर द्वार) की बनाई है निश्चित ही स्वागत योग्य कदम है,अगर अमीर-गरीब,शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को समान रूप से लाभ मिलेगा तो प्रदेश के समस्त शिक्षक मिलकर इस योजना को 100 प्रतिशत सफल बनाने में अपना योगदान देने का प्रयास करेंगे लेकिन अभी महत्वपूर्ण सवाल यह है कि जिस प्रदेश में 56 लाख गरीब परिवार हो और जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे है ऐसे गरीब परिवार के बच्चों को बिना स्मार्टफोन के कैसे ऑनलाइन पढ़ाई कराया जाएगा,किसी भी माध्यम से अगर स्मार्टफोन खरीद लेंगे तो नेट पैक डलवाने राशि कहाँ से प्राप्त करेंगे अगर नेट पैक भी डलवा ले तो अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में नेटवर्क की समस्या को कैसे समाप्त करेंगे,ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क अच्छा रहना जरूरी है,अभी के परिस्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा अमीर व शहरी क्षेत्र के पालको के बच्चों को ही मिल सकता है ग्रामीण व गरीब पालको के बच्चों को नेटवर्क व स्मार्टफोन के अभाव में ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा मिलना मुश्किल है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के कोई भी शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई का विरोधी नही है अगर सभी बच्चों को देखते हुए सरकार योजना बनाती है जिससे अमीर,गरीब,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिले तो योजना सफल हो सकता है लेकिन नही लगता कि जिस प्रदेश में 56 लाख गरीब परिवार निवासरत है ऐसे प्रदेश में पढ़ई तुंहर द्वार योजना सफल होगा,अगर शिक्षको पर पढई तुंहर द्वार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दबाव डालकर प्रारम्भ किया जाता है तो नेटवर्क व आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए शहरी व सम्पन्न पालको के बच्चों को ज्यादा लाभ होगा बनिस्बत ग्रामीण व गरीब पालको के बच्चों के अपेक्षा,इसलिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि कोरोना वाइरस संक्रमण को देखते हुए नए शिक्षा-सत्र 1 जुलाई से प्रारम्भ कर प्रदेश के स्कूलो में बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले इस पर ठोस योजना बनाकर रखने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित करे जिससे ग्रामीण,शहरी,अमीर व गरीब पालको के बच्चों को समान रूप से शिक्षा का लाभ मिले।नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ सभी जनता जनार्दन से निवेदन करता है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे,व शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करे।छःत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी,स्वास्थ्य मंत्री जी को संघ के तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद आपके नेतृत्व में छःत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस संक्रमण पर बहुत ही बेहतर कार्य कर हम सब छःत्तीसगढ़ वासियो को कोरोना से भयमुक्त रखने के लिए
No comments:
Post a Comment