रायपुर-छ. ग.प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में कार्यरत शिक्षको को पत्र लिखकर कोरोना वाइरस से संघर्ष में साथ देने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में गुरुजन पालक व बालक से सतत मिलते रहते है इसलिए गुरुजन का प्रदेश के लोगो पर व्यापक प्रभाव है कोरोना वाइरस से बचाव के लिए गुरुजन गांव के प्रत्येक नागरिको व विद्यार्थियों को सामुदायिक दूरी बनाकर रहने,समय-समय पर हाथ धोने ,घर पर रहकर सुरक्षित रहने का संदेश देने की अपील की साथ शासन के दिशा-निर्देश पर चलकर सामुदायिक दूरी बनाते हुए प्रदेश के स्कूलो में पढ़ने वाले कक्षा पहिली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सुखा चावल व दाल वितरण कर शासन का सहयोग करने की बात कही,माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक और महत्वपूर्ण बात कहा है शिक्षक को भगवान से भी उच्च दर्जा प्राप्त है,सभी बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा व ज्ञान का स्रोत शिक्षक ही है,कोरोना वाइरस से उतपन्न संकट से रोकथाम के लिए शिक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही है,कोरोना वाइरस से बचाव के लिए प्रदेश के सभी नागरिकों को विद्यर्थियों व पालको के माध्यम से कोरोना वाइरस से बचाव के लिए शिक्षको से संदेश देने की बात कही है,मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि आप गुरुजन के सहयोग से कोरोना वाइरस से होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगा और इससे छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य बनाये रखना संभव हो सकेगा,माननीय मुख्यमंत्री जी के पत्र पढ़ने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री महोदय को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा है कि जब-जब राष्ट्र व राज्य पर किसी भी प्रकार का संकट आया है तब-तब सभी शिक्षक शासन के दिशा-निर्देश पर चलकर संकट से निपटने में शासन का सहयोग किया है उसी प्रकार वर्तमान में कोरोना वाइरस के रूप में पूरे विश्व सहित भारत व छत्तीसगढ़ में भी महामारी रूपी संक्रमण फैल रहा है इस संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश के समस्त शिक्षक जन-जागरण अभियान शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सामुदायिक दूरी बनाकर चलाने की बात कही है जिससे राज्य शासन के साथ मिलकर राज्य से कोरोना वाइरस को समाप्त किया जा सके,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया है कि छ. ग.राज्य के प्रत्येक शिक्षक कोरोना वाइरस को प्रदेश से समाप्त करने राज्य शासन के दिशा-निर्देश पर चलकर शासन को पूर्ण सहयोग करेंगे,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने राज्य के समस्त नागरिको से घर पर रहकर सुरक्षित रहने,बिना कार्य के घर से बाहर न निकलने,समय-समय पर हाथ धोने,सर्दी,जुकाम,खांसी,बुखार होने पर डॉक्टर से जांच कराने की अपील की है जिससे छ. ग.प्रदेश कोरोना वाइरस से पूर्ण रूप से मुक्त हो सके।

No comments:
Post a Comment