Thursday, April 23, 2020

केन्द्र सरकार के व्दारा महंगाई भत्ते पर रोक लगाना न्याय संगत नही कहा नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने



केन्द्र सरकार के व्दारा जारी आदेश मे केन्द्रिय कर्मचारीयो का महंगाइ भत्ता जुलाई 2021 तक रोक लगाया गया है केन्द्र सरकार के इस आदेश को  नवीन शिक्षक संघ छ. ग.न्याय संगत नही मानता है इस संबंध मे नवीन शिक्षक संघ के  जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया की कोरोना के इस कठिन प्रकोप का सामना पूरे देश मे यदि कोइ कर रहा है तो वह डाक्टर पुलिस व शिक्षक है जो की सरकारी कर्मचारी है वर्तमान समय मे सरकारी तंत्र को इन कर्मचारीयो को प्रोत्साहन देना चाहिए वही उत्साह वर्धन के बजाए कर्मचारीयो के महंगाई भत्ते मे कटौति का आदेश न्यायोचित नही है वर्तमान के कठिन समय मे ये कर्मचारी अपने जान की परवाह ना करते हुए आम जनता को कोरोना संकट से उबारने कार्यालय मे व मैदानी स्तर पर तन मन से लगे हुए है लाकडाउन मे जहां सभी सामान के दाम आसमान छू रहे है वही सरकारी कर्मचारी के महंगाई भत्ते मे कटौति करना दुर्भाग्य जनक है  केन्द्र के कर्मचारीयो के महंगाई भत्ते मे कटौति के आदेश से छत्तीसगढ के कर्मचारीयो पर भी इसका प्रभाव पडेगा ज्ञात हो की पूर्व मे  छत्तीसगढ के कर्मचारीयो को जुलाई 2019 से छत्तीसगढ मे महंगाई भत्ता नही मिला है और अब इस आदेश से और अधिक आर्थिक क्षति होगी नवीन शिक्षक संघ ने छत्तीसगढ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य के कर्मचारीयो को लंबित महंगाई भत्ता देने की मांग की है और वेतन भत्तो मे किसी भी प्रकार की कटौति नही  करने का निवेदन किया है

No comments:

Post a Comment