Wednesday, April 8, 2020

समस्त शिक्षक संवर्ग ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में विभाग के माध्यम से किया जमा नवीन शिक्षक संघ ने सभी शिक्षक संवर्ग का किया धन्यवाद

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है कोरोना वाइरस संक्रमण के इस संकट के घड़ी में पूरे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग शासन के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर चल रहे है,शासन द्वारा सौपे गए हर कार्य को पूरी निष्ठा के साथ सम्पादित कर रहे है।कोरोना वाइरस के संकट के समय नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के अपील पर समस्त शिक्षक संवर्ग के एक दिन के वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र सौपकर विभागीय माध्यम से एक दिन की वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निवेदन किया था उसी के तहत मार्च का वेतन शिक्षक संवर्ग को मिलना प्रारम्भ हो गया है और वेतन से एक दिन की वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में विभाग के माध्यम से जमा किया गया।मुख्यमंत्री राहत कोष में विभाग के माध्यम से एक दिन वेतन जमा करने पर प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग का नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारियो गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,राजेश शुक्ला, प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,ब्रिजनारायन मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,गंगा पासी,ज्योति ठाकुर,तुलेश ठाकुर,नंदिनी देशमुख,संगीत बैस,गीता चन्द्राकर,निर्मला पांडेय,रमन शर्मा सहित समस्त जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियो ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारियो ने राज्य के जनता से अपील किया है शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहे,जिससे हम सब कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से सुरक्षित रह सकते है,बिना कार्य के घर के बाहर न निकले,घर पर रहना भी वर्तमान परिस्थिति में देश सेवा व देश भक्ति है।

No comments:

Post a Comment