Monday, August 17, 2020

पूर्व सेवा अवधि में देय समयमान वेतन के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान के लिए सभी जिलों से सौपा जाएगा ज्ञापन 25 अगस्त को

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर व राजेश शुक्ला बताया है कि 13 अगस्त को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ,ऑनलाइन बैठक में लगभग 18 पदाधिकारी शामिल रहे,नवीन शिक्षक संघ ने ऑनलाइन बैठक में निर्णय लिया है शिक्षक हित मे अन्य संघो की तरह अनेक मांग शासन के समक्ष रखने के स्थान पर सिर्फ दो सूत्रीय मांग को सरकार के पास प्रमुखता से रखा जाएगा।ब्रिजनारायन मिश्रा,संजय साहू,अजय कडव,चन्द्रशेखर रात्रे,नंदिनी देशमुख व अमित नामदेव ने कहा है कि प्रथम नियुक्ति तिथि पूर्व सेवा अवधि में देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग का सातवां वेतनमान का निर्धारण करने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा।

अभिनय शर्मा, दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी, मनोज चन्द्रा,सतीश टण्डन व गंगा पासी ने कहा कि दूसरा प्रमुख मांग आठ वर्ष के बन्धन समाप्त कर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन के लिये राजपत्र प्रकाशित कर आठ वर्ष पश्चात संविलियन हुए शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिवर्ष  अनुसार एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने की मांग सरकार तक प्रमुखता रखा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने जानकारी दिया है कि उपरोक्त दोनों मांगो को लेकर पहले चरण में नवीन शिक्षक संघ द्वारा 25 अगस्त को सभी जिलों में मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री,शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव सहित विभागीय सचिव के नाम जिला कलेक्टर व सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग, रायपुर, सरगुजा,बिलासपुर व बस्तर सम्भाग को ज्ञापन जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दोनों मांगो से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के वेतन में जो विसंगति है उसे दूर किया जा सकता है,वेतन विसंगति दूर करने का वादा जनघोषणा पत्र में वर्तमान सत्ताधारी दल ने विधानसभा चुनाव पूर्व किया था,बैठक में शामिल अनुभव तिवारी,अमीन बंजारे,संजीव मानिकपुरी,हरिकांत अग्निहोत्री व रमन शर्मा ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गौधन न्याय योजना की तरह ही शिक्षक न्याय योजना के माध्यम से शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन में जो विसंगति है उसे दूर करने की अपील छ. ग.शासन से की है।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने समस्त शिक्षक संवर्ग को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के बैनर तले एकजुट होकर शिक्षक न्याय आंदोलन में सहयोग कर वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए साथ देने की अपील किया है।

Saturday, August 15, 2020

25 अगस्त से चरणबद्ध न्याय आंदोलन का आगाज,पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण की मांग

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा पासी मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में नवीन शिक्षक संघ का ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुआ,ऑनलाइन बैठक में नवीन शिक्षक संघ के लगभग 18 पदाधिकारियो की उपस्थिति रही,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के ऑनलाइन बैठक में शिक्षक हित मे विभिन्न मुद्दों पर सभी पदाधिकारियो ने एक -एक कर अपनी सुझाव को रखकर शिक्षक हित मे महत्वपूर्ण निर्णय लिया,नवीन शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि अन्य संघो के लम्बी मांग सूची के जैसे अनेक मांग के स्थान पर शासन-प्रशासन तक मांग पत्र छोटे स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा जिससे शिक्षक हित मे शासन को निर्णय लेने पर मजबूर किया जा सके,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने शिक्षाकर्मी पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक एलबी. संवर्ग में संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण कर वेतन भुगतान करने व आठ वर्ष बन्धन को समाप्त कर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत के संविलियन के लिए जल्दी ही राजपत्र प्रकाशन कर संविलियन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रतिवर्ष का वार्षिक वेतन वृद्धि निर्धारण कर वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से माननीय मुख्यमंत्री,समस्त मंत्री,विधायक,सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,शिक्षा,पंचायत,नगरीय निकाय व सम्बन्धित मंत्रालय स्तर के उच्चाधिकारियों तक चरणबद्ध तरीके से दो सूत्रीय मांग को रखकर सरकार से चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा कर शिक्षको के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता रखकर न्याय आंदोलन का आगाज 25 अगस्त से करने का निर्णय लिया गया है,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग से नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के निर्णायक संघर्ष में सहयोग देकर नवीन शिक्षक संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील किया है,ऑनलाइन बैठक में   विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कडव,ब्रिज नारायण मिश्रा,बलविंदर कौर,गंगा पासी,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अमीन बंजारे,संजीव मानिकपुरी, हरिकांत अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Friday, August 7, 2020

दो वर्ष पूर्व जब सब संगठन चुप बैठे थे उस समय सिर्फ और सिर्फ नवीन शिक्षक संघ ने वर्ष बन्धन,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति की मुद्दा को उठाकर धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद किया


नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला ने कहा है दो वर्ष पूर्व जब तत्कालीन सरकार के मन्त्रिमण्डल द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन का निर्णय लिया उसके बाद नवीन शिक्षक(शिक्षाकर्मी) संघ ने तत्कालीन राज्य सरकार के निर्णय के तुरंत  आठ वर्ष के बन्धन समाप्त,वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने आंदोलन का आगाज किया उसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के गृह जिला राजनांदगांव में धरना प्रदर्शन के बाद सुदूर वनांचल कांकेर में 7 अगस्त 2018 के धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति आप सब शिक्षक साथियो को प्रेषित है -आज 7 अगस्त 2018 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के जिला कांकेर में नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष  विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों द्वारा वेतन विसंगति,वर्ष बंधन की समाप्ति,दिवंगत परिवार वालो को अनुकम्पा नियुक्ति,क्रमोन्नति की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के गृह संभाग में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टरेट का घेराव किया गया,इसी प्रकार विगत दिनों मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में भी धरना प्रदर्शन कर घेराव किया गया,और आगामी 9 अगस्त के दिन रायपुर के बूढ़ातालाब में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

      सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षाकर्मी, सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,रसोइया स्वीपर नर्स  108 कर्मचारी सभी परेशान हैं क्योकि ये मूलरूप से छत्तीसगढ़िया है इसीलिये इनको कम वेतन दिया जा रहा है अधिकारी ,नेता लोग सब बाहर से है उनको ज्यादा वेतन मिल रहा है ।

  अब तो छत्तीसगढ़िया लोगो को जागना ही होगा।।

   जागो छत्तीसगढ़िया जागो ।

7 अगस्त 2018 की यादें---

जब सभी शिक्षाकर्मी संघ के चुप थे उस समय संघर्ष का बिगुल फुंक कर शिक्षक(शिक्षाकर्मी) संघ ने आठ वर्ष का बन्धन समाप्त करने,वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर मांग को प्रमुखता से रखा था।

Thursday, August 6, 2020

मंच या सामुदायिक भवन में एकत्रित कर विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने से अच्छा है 31 अगस्त के बाद स्कूलो में पढ़ाई पर विचार किया जाय- विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राजनांदगांव ब्लॉक के माध्यमिक शाला इरइकला स्कूल के बच्चो को गांव के मंच में संकुल समन्वयक द्वारा पढ़ाई संचालन करने के समाचार के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पचास से  अधिक लगभग साठ की संख्या में विद्यार्थियों को एक साथ दो भागों में बैठाकर संकुल समन्वयक,शिक्षा अधिकारियों द्वारा पढ़ाई कराने से कोरोना का खतरा नही है तो स्कूलो में एक कक्षा के सीमित बच्चो को चार से पांच समूह में अलग-अलग 5 से 8 की संख्या में चार से पांच कक्ष या स्कूल प्रांगण में शासन के सभी दिशा निर्देश का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने में कोरोना का खतरा कैसे रहेगा,अगर ऐसे ही भीड़ में मंच व सामुदायिक भवनों में बच्चो को पढ़ाना है तो इससे अच्छा स्कूल से बेहतर जगह क्या हो सकता है,अभी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में संकुल समन्वयक और शिक्षाधिकारी ने भीड़ में क्लास लेकर बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया है,अगर कोरोना संक्रमण किसी बच्चो को होता है तो जिम्मेदार कौन होगा,संकुल समन्वयक व बीईओ के ऊपर लापरवाही पूर्वक कार्य करने के कारण बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ व शासन के दिशा निर्देश की अवहेलना करने के कारण जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर दोनों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी व पंचायत मंत्री जी से 31 अगस्त के बाद कोरोना संक्रमण के दर में कमी आने पर सितम्बर माह में शासन के द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक कक्षा के विद्यार्थियों को एक दिन स्कूलो में बुलाकर फिर अगले दिन अन्य एक कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलो में ही पढ़ाई करवाने पर विचार करने की अपील की है जिससे विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके।

Monday, August 3, 2020

गली-गली लाउडस्पीकर,मोहल्ला व बगीचा में कक्षा संचालन से अच्छा सभी नियमो का पालन कर स्कूल खोलने पर विचार करे राज्य सरकार-विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो की पढ़ाई नही हो पाने के कारण पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत पहले ऑनलाइन पढ़ाई को महत्व दिया गया शिक्षको के मेहनत के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में नेटवर्क समस्या व पालको से अपेक्षित सहयोग नही मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था पूर्णतः असफल साबित हुआ फिर शिक्षा विभाग द्वारा पुनः पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षको को स्वेच्छा से  सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए गली-गली लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला व बाग-बगीचे में कक्षा लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया परन्तु जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला व बाग-बगीचे में क्लास लगाने हेतु फार्म भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,मोहल्ला क्लास व बाग बगीचे में विद्यार्थियों को इकट्ठा करके पढ़ाने से अगर कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो इससे अच्छा शासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए प्रति स्कूल एक कक्षा को बुलाकर पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने पर विचार करना चाहिए,गली-मोहल्ला या बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने के स्थान पर स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से ज्यादा सुरक्षित रहेगा,स्कूलो में शिक्षको के देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था ज्यादा उचित रहेगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते  कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने पर मोहल्ला क्लास या बाग-बगीचे में पढ़ाई कराने के स्थान पर  सितम्बर माह से सभी नियमो का पालन करते हुए स्कूल खोलकर पढ़ाई व्यवस्था संचालन करने पर विचार का निवेदन किया है।