रायपुर- 17 जून 2021 को कॉंग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो जाने पर सरकार के कर्मचारियों के प्रति व्यवहार पर चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि चुनावी जनघोषणा पत्र के अवलोकन के बाद प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने कॉंग्रेस पार्टी के सत्ता पर बैठने से कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की आस पाल के रखा था और ये आस उस समय और मजबूत हुआ जब नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य कर्मचारी संघो ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के पश्चात मुलाकात कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा उस मुख्यमंत्री जी ने नवीन शिक्षक संघ सहित सभी कर्मचारी संगठन को विश्वास दिलाया था कि पहला वर्ष किसानों के कर्ज माफी,2500 रुपये में धान खरीदी,हाफ बिजली जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इसलिए आने वाला दूसरा वर्ष शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों के लिए बेहतर निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा,दूसरे वर्ष के बजट सत्र के दौरान नवीन शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण मांग दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व पिछले महीने कोरोना काल मे निधन हुए कर्मचारियों के आश्रित परिजन को तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के बंधन को 31 मई 2022 तक शिकथिल करने के निर्णय लिया जिसका नवीन शिक्षक संघ द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया गया इस दो निर्णय के अलावा शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर नही करना,शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि की गणना नही कर पदोन्नति व क्रमोन्नति से वंचित करना, दिवंगत पंचायत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति नही,केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता नही दिया गया,पुरानी पेंशन लागू करने के सम्बंध में मौन धारण कर लेना,अनियमित कर्मचारियों को नियमित नही किया गया,लिपिक,नर्स,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानितन,विद्यमितान सहित अन्य कर्मचारियों की मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया,इन सब परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार का ढाई वर्ष निराशाजनक रहा अब देखने वाली बात है कि क्या सत्ताधारी दल द्वारा शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से जनघोषणा पत्र के माध्यम से किये गए चुनावी वादे को पूर्ण करते है कि नही क्या प्रदेश के शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी आने वाले ढाई वर्ष में खुशी या अपने आप को ठगा सा महसूस करते है ।
Wednesday, June 16, 2021
Saturday, June 12, 2021
संविलियन के लिए संघर्ष करते-करते प्राण गंवा देने वाले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग
जगदलपुर-नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बलविंदर कौर ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द कांगे जी के नेतृत्व में संभाग आयुक्त बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपकर संविलियन के लिए संघर्ष करते-करते अपने प्राण गवां देने वाले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन विगत कई वर्षों से शासन व पंचायत विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर भटक रहे है,अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने के लिए सरकार के मंत्रियों से लेकर विभाग के अधिकारियों तक लगातार चक्कर काट रहे है लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अब तक न्याय नही मिल पाया है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर अब इतने निराश व हताश हो चुके है कि शासन से अब इच्छा मृत्यु की भी मांग करना प्रारम्भ कर दिए है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति मिले इस दिशा में लगातार नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में दुर्ग संभाग के बाद बस्तर संभाग में ज्ञापन सौंपकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।
Wednesday, June 9, 2021
खुला स्थानांतरण नीति व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग
दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग के सचिव बी.प्रकाश ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने डिप्टी कलेक्टर दुर्ग व उप-आयुक्त सम्भाग कार्यालय आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर विगत तीन से चार वर्षो से अनुकम्पा नियुक्ति के आस में जिला व जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु समस्त जिला/जनपद पंचायत को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है ।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अब इतने निराश हो चुके है कि अब शासन से आत्मदाह व इच्छामृत्यु की भी मांग करने लगे है राज्य शासन को जल्दी ही दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर राहत प्रदान करना चाहिये वही दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष जांजगीर अनुभव तिवारी ने ट्विटर व फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विगत दस वर्षों से अपने परिवार व गृहजिले से सैकड़ो किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के खुला स्थानांतरण पर राज्य सरकार को जल्दी निर्णय लेने का आग्रह किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि स्थानांतरण में रोक लगे होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा टुकड़े-टुकड़े में समन्वय के नाम से प्रशासनिक व ऐच्छिक स्थानांतरण की सूची लगातार जारी किया जा रहा है जो कहीं न कहीं संदेह के दायरे में है इसलिए राज्य शासन व शिक्षा विभाग को पूरी पारदर्शिता के साथ साथ स्थानांतरण में लगे रोक को हटाकर खुली स्थानांतरण नीति लागू कर अपने परिवार से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षको का स्थानांतरण किया जाना चाहिये।
Saturday, June 5, 2021
दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अब आत्मदाह करने की दे रहे है चेतावनी
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू व अजय कड़व ने कहा है कि संविलियन से पहले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन राज्य सरकार के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति नही देने के कारण दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो गए है स्थिति यहां तक पहुंच गया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के पत्नी व आश्रित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति में कोई निर्णय नही होने पर आर्थिक म व मानसिक परेशानी के कारण राज्य सरकार से आत्मदाह करने की अनुमति मांग रहे है।
नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रकाशचंद कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,अमित नामदेव व हरिकांत अग्निहोत्री ने आगे बताया है कि 2010 से शिक्षा अधिकार नियम लागू होने के बाद सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण 2011 से 2018 तक शिक्षक पंचायत संवर्ग के निधन होने के बाद दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण होने के अभाव में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अपने सास-ससुर व बच्चों के भरण-पोषण के लिए भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
नवीन शिक्षक संघ जिला प्रमुख अभिनव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,अमिन बंजारे,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मला पांडेय,दिलेश्वर महाबे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना व सुमनलता यादव ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड के नियम को शिथिल कर सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक (शिक्षाकर्मी) संघ द्वारा होली व दीपावली जैसे बड़े पर्व के समय भी धरना करने के बाद भी शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में आज तक कोई निर्णय नही लेना बहुत ही दुर्भाग्य जनक है ।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्य शासन से निवेदन किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड. उत्तीर्ण करने नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक के पद पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजनों को कोरोना संक्रमण के दौर में दर-दर के ठोकर खाने,आर्थिक व मानसिक परेशानी बचाया जाय।



