रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव, महामंत्री गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर ,सचिव नंदिनी देशमुख ने कहा है कि मोहल्ला क्लास बच्चो के लिए सुरक्षित नही है गांव में छोटे-छोटे सामुदायिक भवन या मंगल भवन है जिसमे लगभग एक मोहल्ले से 25 से 30 बच्चे एक साथ बैठते है जिसके कारण शासन के कोविड गाइड लाइन के अनुसार 6 फिट की दूरी का पालन किसी भी शर्त में पूरा नही किया जा सकता,शिक्षक भी बच्चो को आसपास बैठाने मजबूर है इसलिए अधिक बच्चे और छोटे से कमरा होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहेगा,अभी एक - दो दिन पहले धमतरी जिला के दो बच्चे जो मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे थे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है,यहाँ अन्य राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर पर बच्चों को बचाने के उपाए सोचा जा रहा है वही छग राज्य में मोहल्ला क्लास लगाने के आदेश दे दिये गये हैं कई स्कूलो में भवन नहीं मिल पा रहा है जिससे शिक्षको के समक्ष समस्या पैदा हो गया है कि कहाँ मोहल्ला क्लास लिया जाए जब शासन द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूलो में आने का आदेश है तो सीधे एक कक्षा अनुसार रोटेशन नियम का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को सावधानी के साथ स्कूल में ही पढाने की अनुमति दे शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पढ रहा है फिर भी शिक्षक पढा रहे हैं स्कूल में पढ़ने पर बच्चों ओर शिक्षकों की परेशानी दूर हो सकती है साथ ही स्कूलो में पर्याप्त कमरा होने से 6 फिट की दूरी का पालन किया जा सकता है जिससे बच्चो को कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा।
No comments:
Post a Comment