Friday, July 23, 2021

बरसते पानी मे रात गुजार रहे है धरना स्थल पर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजन

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महिला प्रकोष्ठ के  प्रदेश  महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 21 जुलाई 2021 से लगातार अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे है,22 जुलाई को रैली निकालकर मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को प्रमुखता से रखा,अनुकम्पा परिजन संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि 23 जुलाई को प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी के उपस्थिति में  दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु हवन कर सरकार को बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना किया।

प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन कोरोनाकाल में आर्थिक व्यवस्था चरमराने के बाद अपने परिवार के भरण पोषण ठीक से नही मिल पाने व सरकार के वादा खिलाफी से त्रस्त होकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बरसते पानी मे बिना किसी सुविधा के धरना स्थल बूढ़ातालाब पर ही सभी परिजन रात गुजार रहे है,इस परिस्थिति में किसी भी प्रदर्शनकारी परिजन की स्वास्थ्य खराब होती है इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा ,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सरकार से अनुरोध किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर जल्दी ही संज्ञान लेकर चर्चा प्रारम्भ कर यथा योग्यता अनुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर  अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निवेदन किया है,


3 comments:

  1. विगत कई वर्षों से पीड़ित और आश्रित सदस्य टकटकी लगाकर खुशखबरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं । पहले रमन सरकार और अब बघेल सरकार । एक ने नज़र अंदाज़ कर के अपने पैर में कुल्हाड़ी मार लिया है और दुसरा और वर्तमान सरकार भी उसी रास्ते पर कदम बढ़ा रही है इनके भविष्य के रक्षक कौन हैं ?

    ReplyDelete
  2. Panchayat sikshak karmi ke ashrito ko yogytaanusar tatkal niyukti diya jay

    ReplyDelete
  3. Sarkar ko panchayat sikshak karmi ke parijano ko turant nirnay lena chaiye jan ghoshna patra me jo wada kiye hai usko nibhay yogytaanusar kisi bhi vibhag me jaldi niyukti pradan kare

    ReplyDelete