Thursday, July 29, 2021

शिक्षको से नही होगी वसूली बीईओ ने दिया भरोसा,वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षको से वसूली के बयान निंदनीय नवीन शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध



धमधा-नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक धमधा के मीडिया प्रभारी उमेश सोनी ने जानकारी दिया है कि दुर्ग जिला के अहिवारा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 04 के सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा था टीकाकरण के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण उस टीकाकरण सेंटर में लोगो मे धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का फायदा उठाकर वैक्सीन वायल 70 डोज कीमत लगभग 17000 रुपये का चोरी कर लिया गया जब टीकाकरण कर रहे वायल समाप्त होने पर जिस कक्ष में वेक्सिनेशन वायल रखा था वहां टीकाकरण हेतु शेष वैक्सीन लाने गया तब पता चला कि 70 डोज बचे हुए वैक्सीन चोरी हो गया जिसके बाद अहिवारा सहित पूरे दुर्ग जिला में हलचल मच गया,

ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने बताया कि  वैक्सीन की चोरी होने की एफआरआई नंदिनी नगर के थाना में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कराया गया  जिसकी खोजबीन थाना स्टाफ द्वारा किया जा रहा है ,

छगनलाल गेंड्रे ने बताया कि जिला स्वास्थ विभाग द्वारा भी जांच प्रतिवेदन मंगाया गया जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा वेक्सिनेशन सेंटर में कार्य कर रहे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से वसूली करने हेतु अखबारों के माध्यम से बयान जारी किया गया,

ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने सीएचएमओ दुर्ग के अखबारों में दिए गए बयान शिक्षको से वसूली किया जाएगा का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए सीएचएमओ के बयान की निंदा करते हुए शिक्षको से वसूली नही करने कहा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू के उपस्थिति में नवीन शिक्षक संघ धमधा का प्रतिनिधि मंडल बीईओ धमधा से मुलाकात कर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा दिये गए बयान पर विरोध जताया व शिक्षको से वसूली नही करने के लिए लिखित में आवेदन देते हुए चेतावनी दिया कि अगर शिक्षको से वसूली किया जाता है तो आने वाले समय मे शिक्षको द्वारा टीकाकरण सहित अन्य विभाग के कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा ,

बीईओ धमधा ने नवीन शिक्षक संघ धमधा के विरोध दर्ज कराने के बाद नवीन शिक्षक संघ धमधा को भरोसा दिलाया है कि वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षा विभाग के शिक्षको की कोई जिम्मेदारी नही है शिक्षक सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में सहयोग करने उपस्थित था इसलिए शिक्षको से किसी भी प्रकार से वसूली नही किया जाएगा,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के गैर शिक्षकीय कार्यो में लगातार संलग्न किया जा रहा है जो कि बहुत ही दुखद स्थिति है,शिक्षको का कार्य बच्चो को स्कूलो में शिक्षा देना है परंतु हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहमति से प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के कार्यो को करने हेतु संलग्नीकरण पूरी तरह से बंद करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment