रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व महंगाई भत्ते की मांग व दिवंगत शिक्षक पंचायत के आश्रित परिजन द्वारा किये जा रहे आंदोलन में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के साथियो से शामिल होने का आह्वान नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने किया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,सतीस टण्डन,अमित नामदेव,बलविंदर कौर,महामंत्री चन्द्र शेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,अजय कड़व,रोशन मंसुरे ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को 17% से बढ़ाकर 28 % महंगाई भत्ते देने का निर्णय ले चुका है वही राजस्थान,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,
उड़ीसा,हरियाणा,मध्यप्रदेश,बिहार,
पंजाब सहित कई राज्य सरकारों ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28%महंगाई भत्ते देने का निर्णय ले चुके है ,पूरे देश मे अच्छे आर्थिक हालात छत्तीसगढ़ का है हमारे मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है तो फिर अब जब छत्तीसगढ़ का आर्थिक हालात अच्छे है तो केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने के निर्णय में देर क्यो,
प्रदेश सचिव गिरिश साहू,नंदिनी देशमुख,कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी,संयुक्त सचिव राजेश शुक्ला,देवकांत शुक्ला व संजय साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अभी वर्तमान में 12% महंगाई भत्ता प्रदान कर रहे है जबकि केंद्र द्वारा 17 महंगाई भत्ता दिया जा रहा था उस समय के 5%महंगाई भत्ता को एरियर्स सहित व अभी वर्तमान में घोषित 11%महंगाई सहित छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को कुल 28% महंगाई भत्ता अविलम्ब देने का निर्णय करना चाहिए,
जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,छन्नूलाल साहू,नरेश चौहान,रमन शर्मा,नरेश गुप्ता,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति जल्दी प्रदान करने की मांग किया है,
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से महंगाई भत्ता व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में 6 अगस्त को पहुंचकर अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष का आगाज करने का आह्वान किया है

NSKS जिंदाबाद
ReplyDeleteनवीन शिक्षक संघ हमेशा से ही दिवंगत शिक्षकों के परिजन के साथ है और उनको उनका उचित न्याय मिलते तक रहेंगा ।
ReplyDelete